शाहपुरा (जयपुर). खोरालाड़खानी गांव के ग्रामीण कई दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई और शाहपुरा उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन भी किया. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
जानकारी के अनुसार खोरा पंचायत के वार्ड- 9 में करीब 150 नल कनेक्शन हैं. लेकिन पिछ्ले कई दिनों से नल में एक बूंद भी पानी नहीं आ रहा है. ऐसे में यहां पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों को अपने सारे कार्य छोड़ कर पानी की जुगत में लगना पड़ता है. पानी की समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों और पंचायत को अवगत भी करवाया. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इससे त्रस्त आकर बड़ी संख्या में ग्रामीण शाहपुरा स्थित उपखंड कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की गुहार लगाई.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः घर मिलने गई प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों ने बताया कि जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. पेयजल किल्लत के कारण उन्हें काफी दूर जाकर निजी बोरिंग से पानी लाना पड़ रहा है. साथ ही उन्हें पेयजल के लिए निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि निजी टैंकर वाले मनमानी रेट वसूल कर रहे हैं. जिससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बोरिंग होने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं हुआ, जिससे पेयजल समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों ने पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान नहीं होने पर पंचायत मुख्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है.