जयपुर. राजस्थान के सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का गठन करने के बाद एसओजी मुख्यालय की ओर से इन स्पेशल टीमों की कमान को संभाला जाएगा. डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर ने बताया, कि डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का गठन जघन्य अपराधों की रोकथाम और अपराधों में लिप्त खूंखार बदमाशों को पकड़ने के लिए किया गया है. इसके साथ ही हथियार तस्करों और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम काम करेगी.
पढ़ें- उदयपुर पुलिस ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड 1 साल में 1000 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में गठित की गई डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और 14 कांस्टेबल शामिल किए गए हैं. जिनकी संख्या को जरूरत के मुताबिक और भी बढ़ाया जा सकता है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम का गठन होने के बाद अपराध के आंकड़ों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है.