ETV Bharat / state

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा-अब की बार मिनी बस जितने MLA भी नहीं आएंगे - राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट

नाथी का बाड़ा और खाला के बाड़े के बयान के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोला है.

Deputy Leader Rajendra Rathore, Rajendra Rathore, govind singh Dotasara
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:03 AM IST

जयपुर. डोटासरा के ट्वीट का जवाब देते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर अब जवाब दिया है. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोविंद सिंह डोटासरा जी झुंझलाहट की परिभाषा आप से बेहतर कोई नहीं जानता. भाजपा की चिंता छोड़िए पहले अपने बिखरते कुनबे और कांग्रेस की डूबती नैया को बचाने में ध्यान दें.

Deputy Leader Rajendra Rathore, Rajendra Rathore, govind singh Dotasara
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना

राठौड़ ने आगे लिखा कि शायद आप भूल गए कि कांग्रेस पार्टी को पिछले आम चुनाव 2013 में 21 सीटें मिली थी यानी मिनी बस की सवारी जितनी है. इसकी रिहर्सल अब फिर से चालू हो गई है आपका ऐसा ही बड़बोला रवैया रहा तो अगली बार मिनी बस जितने एमएलए भी नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में

आपको बता दें कि डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि राजेंद्र राठौड़ जी आपके झुंझलाहट में सुजानगढ़ उपचुनाव में बीजेपी की हार साफ दिख रही है. डोटासरा ने लिखा है कि आप के प्रचार के भी क्या कहने, पिछले सभी उपचुनाव में जहां आपको जिम्मेदारी मिली वहां बीजेपी की हार हुई और कुछ ऐसा ही सुजानगढ़ में होने जा रहा है. राठौड़ पर तंज करते हुए डोटासरा ने लिखा था कि जहां जहां पांव पड़े संतन के तहां तहां बंटाधार.

जयपुर. डोटासरा के ट्वीट का जवाब देते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर अब जवाब दिया है. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गोविंद सिंह डोटासरा जी झुंझलाहट की परिभाषा आप से बेहतर कोई नहीं जानता. भाजपा की चिंता छोड़िए पहले अपने बिखरते कुनबे और कांग्रेस की डूबती नैया को बचाने में ध्यान दें.

Deputy Leader Rajendra Rathore, Rajendra Rathore, govind singh Dotasara
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना

राठौड़ ने आगे लिखा कि शायद आप भूल गए कि कांग्रेस पार्टी को पिछले आम चुनाव 2013 में 21 सीटें मिली थी यानी मिनी बस की सवारी जितनी है. इसकी रिहर्सल अब फिर से चालू हो गई है आपका ऐसा ही बड़बोला रवैया रहा तो अगली बार मिनी बस जितने एमएलए भी नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: सीज किए गए RAS अधिकारियों के दफ्तर खंगाले, जरूरी फाइल और कागजात कब्जे में

आपको बता दें कि डोटासरा ने राजेंद्र राठौड़ का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि राजेंद्र राठौड़ जी आपके झुंझलाहट में सुजानगढ़ उपचुनाव में बीजेपी की हार साफ दिख रही है. डोटासरा ने लिखा है कि आप के प्रचार के भी क्या कहने, पिछले सभी उपचुनाव में जहां आपको जिम्मेदारी मिली वहां बीजेपी की हार हुई और कुछ ऐसा ही सुजानगढ़ में होने जा रहा है. राठौड़ पर तंज करते हुए डोटासरा ने लिखा था कि जहां जहां पांव पड़े संतन के तहां तहां बंटाधार.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.