ETV Bharat / state

जयपुरः बस्सी में पीडी खाता खोलने के विरोध में प्रदर्शन हुआ तेज, पंचायतों पर जड़े ताले

जयपुर के बस्सी में सरकार की ओर से खोले जा रहे हैं पीडी खातों के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन तेज हो गया है. सरपंचों ने कहा कि हर मामले में सरकार की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी.

बस्सी पंचायत समिति पर लगाए ताले, Bassi panchayat committee locks
बस्सी में पीडी खाता खोलने के विरोध में प्रदर्शन हुआ तेज
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 2:52 PM IST

बस्सी (जयपुर). सरकार की ओर से खोले जा रहे हैं पीडी खातों के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन तेज हो गया है. बस्सी तहसील के बस्सी पंचायत समिति तुंगा पंचायत समिति में सरपंचों ने प्रदर्शन किया और पंचायतों पर ताले जड़ दिए. सरपंचों ने कहा कि हर मामले में सरकार की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी. इसके चलते जरूरी काम भी अटके पड़े हैं.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: पीडी खाता खोलने के विरोध में सरपंचों ने पंचायत भवन पर लगाया ताला

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से खोले जा रहे पीडी खातों के विरोध में सरपंच संघ के दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायत,खतेपुरा, बैनाड़ा, नगराजपुरा, टहटड़ा, झर, कुथाड़ा, मानगढ़ खोखावाला, देवगांव, पडासोली, लालगढ़, करणगढ़, बुड़थल, तुंगा, खोरी, उगावास, जीतावाला, बास्खो, टोडाभाटा, मनोहपुरा, जटवाडा, फाल्यावास, गढ़, बस्सी पंचायत समिति और तुंगा पंचायत समिती सहित बस्सी क्षेत्र में तालाबंदी कर दी.

पढ़ेंः बेपरवाह पुलिस! हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस 20 दिन से गायब नाबालिग का नहीं लगा पाई सुराग, परिजनों ने दी चेतावनी

इसके बाद सरपंच और वार्ड पंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके चलते मनरेगा कार्य में नाम जुड़वाने के लिए आए ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा. वहीं, सरपंचों का कहना है कि इस मामले को लेकर बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीडी खातों पर रोक लगाने की मांग करेंगे.

बस्सी (जयपुर). सरकार की ओर से खोले जा रहे हैं पीडी खातों के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन तेज हो गया है. बस्सी तहसील के बस्सी पंचायत समिति तुंगा पंचायत समिति में सरपंचों ने प्रदर्शन किया और पंचायतों पर ताले जड़ दिए. सरपंचों ने कहा कि हर मामले में सरकार की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी. इसके चलते जरूरी काम भी अटके पड़े हैं.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: पीडी खाता खोलने के विरोध में सरपंचों ने पंचायत भवन पर लगाया ताला

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से खोले जा रहे पीडी खातों के विरोध में सरपंच संघ के दिशा निर्देशानुसार ग्राम पंचायत,खतेपुरा, बैनाड़ा, नगराजपुरा, टहटड़ा, झर, कुथाड़ा, मानगढ़ खोखावाला, देवगांव, पडासोली, लालगढ़, करणगढ़, बुड़थल, तुंगा, खोरी, उगावास, जीतावाला, बास्खो, टोडाभाटा, मनोहपुरा, जटवाडा, फाल्यावास, गढ़, बस्सी पंचायत समिति और तुंगा पंचायत समिती सहित बस्सी क्षेत्र में तालाबंदी कर दी.

पढ़ेंः बेपरवाह पुलिस! हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस 20 दिन से गायब नाबालिग का नहीं लगा पाई सुराग, परिजनों ने दी चेतावनी

इसके बाद सरपंच और वार्ड पंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके चलते मनरेगा कार्य में नाम जुड़वाने के लिए आए ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा. वहीं, सरपंचों का कहना है कि इस मामले को लेकर बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीडी खातों पर रोक लगाने की मांग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.