जयपुर. प्रदेश कांग्रेस पार्टी के टिकट को लेकर कांग्रेस वाररूम में डोटासरा, गहलोत, पायलट समेत कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के नेता बैठक कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की ओर से आज यह प्रस्ताव भी लाया जाएगा कि पैनल भेजने के साथ ही आलाकमान जिसे चाहे उसे पैनल के बाहर से भी टिकट दे सकता है. कांग्रेस वाररूम में बैठक के दौरान ही मुख्यालय के बाहर अलग-अलग विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कुछ विधायकों के टिकट काटने की मांग को लेकर हंगामा किया.
कांग्रेस वाररूम के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सवाई माधोपुर, किशनपोल, गंगापुर सिटी और सरदारशहर विधायकों के खिलाफ लोग पहुंचे हैं. ये कार्यकर्ता अपने साथ बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे हैं और स्थानीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि अगर स्थानीय विधायकों या विधायक का टिकट पाने वाले नेताओं के टिकट नहीं काटे गए, तो फिर कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं जीतेगी.
आज जिन नेताओं या विधायकों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस वाररूम के बाहर कार्यकर्ता इकट्ठा हुए, उनमें सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, किशनपोल से विधायक अमीन कागजी, सरदारशहर से विधायक अनिल शर्मा, गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा और फुलेरा से लंबे समय से टिकट पा रहे हरि सिंह परिवार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. हालत यह है कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट वार रूम में बैठक में शामिल होने पहुंचे, उस समय भी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे.