ETV Bharat / state

फागी थाने में परिवादी की तबीयत बिगड़ने से मौत, बेटी का आरोप - 8 महीने से प्रताड़ित कर रही थी पुलिस - पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप

जयपुर के फागी थाने में परिवादी की तबीयत बिगड़ने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि परिवादी खेमचंद (75) पूछताछ के लिए फागी थाने आया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक की बेटी ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

Jaipur's Fagi police station, पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप
थाने में परिवादी की तबीयत बिगड़ने से मौत
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 11:17 AM IST

फागी (जयपुर). फागी थाने में परिवादी की तबीयत बिगड़ने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि परिवादी खेमचंद (75) पूछताछ के लिए फागी थाने आया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, मृत परिवादी की बेटी ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिवादी की बेटी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, पारिवारिक भूमि विवाद को लेकर 75 साल के परिवादी खेमचंद फागी थाने में पहुंचे, जहां पर उनकी तबीयत बिगड़ गई, पुलिस ने तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं खेमचंद की मौत के बाद खेमचंद की बेटी कमलेश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाते हुए बताया गया है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर पिछले 8 महीने से पिता को थाने में बुलाकर पूछताछ करके परेशान कर रही थी. जांच अधिकारी आरोपी के साथ बैठकर चाय-पानी भी पीते थे. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ेंः बेटी की शादी के लिए पैसे मांगने आए मजदूर ने फैक्ट्री में लगा ली फांसी

बता दें, फागी थाना क्षेत्र के नारी खेड़ा गांव निवासी खेमचंद बैरवा की एक बेटी कमलेश है. पुत्र नहीं होने पर खेमचंद ने साली के बेटे भारत को दत्तक पुत्र बनाया था. खेमचंद की 24 बीघा जमीन है. 16 बीघा भारत और 8 बीघा कमलेश के नाम कर दी. इसपर भारत और खेमंचद में विवाद हो गया. भारत ने खेमचंद के खिलाफ पत्नी से छेड़छाड़ का केस भी दर्ज कराया. खेमचंद काे कुछ दिन न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा. खेमचंद ने भी भारत के खिलाफ फसल चोरी का केस दर्ज कराया था. कमलेश का आरोप है कि इसी मामले में पूछताछ के लिए जांच अधिकारी धर्मचंद 8 महीने से खेमचंद को थाने में बुलाकर प्रताड़ित कर रहे थे.

यह था पूरा मामला

मृतक खेमचंद की पुत्री ने बताया कि पिता ने भारत को गोद लिया था. पिता की 24 बीघा जमीन में से 16 बीघा जमीन दत्तक पुत्र के नाम की थी, शेष 8 बीघा जमीन को पुत्री के नाम करा देने के बाद दत्तक पुत्र और पिता के बीच विवाद बढ़ गया. करीब एक साल पहले दत्तक पुत्र ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें मृतक न्यायिक अभिरक्षा में भी रह चुका है. वहीं, मृतक खेमचंद बैरवा ने थाने भारत में फसल चोरी कर बेचने का मामला दर्ज करवाया था.

दूदू डीएसपी विजय सेहरा ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही फागी थाने में पहुंचा, मृतक की पुत्री की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसकी फागी सीआई को जांच करने के निर्देश दिए हैं.

फागी (जयपुर). फागी थाने में परिवादी की तबीयत बिगड़ने से मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि परिवादी खेमचंद (75) पूछताछ के लिए फागी थाने आया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, मृत परिवादी की बेटी ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिवादी की बेटी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, पारिवारिक भूमि विवाद को लेकर 75 साल के परिवादी खेमचंद फागी थाने में पहुंचे, जहां पर उनकी तबीयत बिगड़ गई, पुलिस ने तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं खेमचंद की मौत के बाद खेमचंद की बेटी कमलेश ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाते हुए बताया गया है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिलकर पिछले 8 महीने से पिता को थाने में बुलाकर पूछताछ करके परेशान कर रही थी. जांच अधिकारी आरोपी के साथ बैठकर चाय-पानी भी पीते थे. मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो पाएगा.

यह भी पढ़ेंः बेटी की शादी के लिए पैसे मांगने आए मजदूर ने फैक्ट्री में लगा ली फांसी

बता दें, फागी थाना क्षेत्र के नारी खेड़ा गांव निवासी खेमचंद बैरवा की एक बेटी कमलेश है. पुत्र नहीं होने पर खेमचंद ने साली के बेटे भारत को दत्तक पुत्र बनाया था. खेमचंद की 24 बीघा जमीन है. 16 बीघा भारत और 8 बीघा कमलेश के नाम कर दी. इसपर भारत और खेमंचद में विवाद हो गया. भारत ने खेमचंद के खिलाफ पत्नी से छेड़छाड़ का केस भी दर्ज कराया. खेमचंद काे कुछ दिन न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा. खेमचंद ने भी भारत के खिलाफ फसल चोरी का केस दर्ज कराया था. कमलेश का आरोप है कि इसी मामले में पूछताछ के लिए जांच अधिकारी धर्मचंद 8 महीने से खेमचंद को थाने में बुलाकर प्रताड़ित कर रहे थे.

यह था पूरा मामला

मृतक खेमचंद की पुत्री ने बताया कि पिता ने भारत को गोद लिया था. पिता की 24 बीघा जमीन में से 16 बीघा जमीन दत्तक पुत्र के नाम की थी, शेष 8 बीघा जमीन को पुत्री के नाम करा देने के बाद दत्तक पुत्र और पिता के बीच विवाद बढ़ गया. करीब एक साल पहले दत्तक पुत्र ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसमें मृतक न्यायिक अभिरक्षा में भी रह चुका है. वहीं, मृतक खेमचंद बैरवा ने थाने भारत में फसल चोरी कर बेचने का मामला दर्ज करवाया था.

दूदू डीएसपी विजय सेहरा ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही फागी थाने में पहुंचा, मृतक की पुत्री की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसकी फागी सीआई को जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 28, 2021, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.