ETV Bharat / state

जयपुर: विराटनगर में पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की निकासी

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर के विराटनगर में एक दलित दूल्हे की निकासी पुलिस सुरक्षा के बीच निकाली गई. पुलिस ने कई जगहों पर चेक पोस्ट बना रखे थे. साथ ही गांव को सील कर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाया था.

jaipur news  Viratnagar news  Dalit groom under police protection  Dalit groom  जयपुर न्यूज  विराटनगर न्यूज  दलित दूल्हे की निकासी
पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की निकासी

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूरजपुरा गांव में पुलिस जाप्ते के बीच एक दलित युवक की निकासी निकाली गई. गांव के एक युवक ने दलित की निकासी नहीं निकालने की धमकी दी, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की निकासी

बता दें, पुलिस प्रशासन ने इस बार सतर्कता बरती और पूरे गांव को सील कर दिया. गांव के विभिन्न मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए गए और पुलिसकर्मी तैनात किए गए. निकासी में भीड़-भाड़ न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित लोगों को ही शादी में शरीक होने की अनुमति दी. चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने गांव में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की और उनकी आईडी चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया गया. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पुलिस सुरक्षा में दलित युवक की निकासी निकाली गई.

यह भी पढ़ें: दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात

लेकिन निकासी में अधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया. पुलिस ने सतर्कता बरती और गाइडलाइन की अनुपालना में निकासी का आयोजन किया गया. निकासी का कार्यक्रम आपसी सौहार्द और सद्भावना के साथ निकाली गई. निकासी आयोजन में कोटपूतली एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां और विराटनगर उपखंड अधिकारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूरजपुरा गांव में पुलिस जाप्ते के बीच एक दलित युवक की निकासी निकाली गई. गांव के एक युवक ने दलित की निकासी नहीं निकालने की धमकी दी, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की निकासी

बता दें, पुलिस प्रशासन ने इस बार सतर्कता बरती और पूरे गांव को सील कर दिया. गांव के विभिन्न मार्गों पर चेक पोस्ट बनाए गए और पुलिसकर्मी तैनात किए गए. निकासी में भीड़-भाड़ न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित लोगों को ही शादी में शरीक होने की अनुमति दी. चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों ने गांव में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की और उनकी आईडी चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया गया. इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पुलिस सुरक्षा में दलित युवक की निकासी निकाली गई.

यह भी पढ़ें: दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात

लेकिन निकासी में अधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया. पुलिस ने सतर्कता बरती और गाइडलाइन की अनुपालना में निकासी का आयोजन किया गया. निकासी का कार्यक्रम आपसी सौहार्द और सद्भावना के साथ निकाली गई. निकासी आयोजन में कोटपूतली एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां और विराटनगर उपखंड अधिकारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.