ETV Bharat / state

जयपुर: स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने एक साल से फरार इनामी जालसाज को किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार इनामी जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक फाइनेंस कंपनी में बिजनेस एग्जीक्यूटिव था और उसने अभियुक्तों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कई वाहनों पर लोन दिलवाए थे. इसके बाद वो एक साल से फरार था.

police arrested fraudster,  जयपुर न्यूज़
जयपुर में इनामी जालसाज अमित शर्मा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार इनामी जालसाज अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है. एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इनामी जालसाज अमित शर्मा अलवर का रहने वाला है और वो एक साल से फरार था.

जयपुर में इनामी जालसाज गिरफ्तार

पढ़ें: Special : इन महिला कैदियों से सीखिए आत्मनिर्भर बनना

पुलिस महानिदेशक (क्राइम ब्रांच) बीएल सोनी के निर्देशन में स्पेशल यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेंद्र गंगवानी की टीम ने जालसाज अमित शर्मा को दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपी अमित शर्मा महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में बिजनेस एग्जीक्यूटिव था. उसने अभियुक्तों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कई वाहनों पर लोन दिलवाए थे और कंपनी को 70 लाख रुपये की चपत लगाई थी. वहीं, मामले में 4 वांछित इनामी शातिरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें: भारत में पुलिस हिरासत में हुईं मौतों के आंकड़ों पर एक नजर

बता दें कि पिछले साल सांगानेर थाने में दर्ज महिंद्रा फाइनेंस के एक प्रकरण में अभियुक्त ने 30 चौपहिया वाहनों के लिए फर्जी हस्ताक्षर, कूटरचित मुहर और जाली दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये लोन दिलाकर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद मामले में एसओजी की टीम ने पहले 4 आरोपियों खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया था. लेकिन, इस मामले में आरोपी अमित शर्मा वांछित चल रहा था.उसके खिलाफ सांगानेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. उस पर एसओजी ने 10 हजार रुपये का इनाम की घोषणा कर रखी थी. ऐसे में मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शातिर आरोपी को स्टेट क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया.

जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार इनामी जालसाज अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है. एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इनामी जालसाज अमित शर्मा अलवर का रहने वाला है और वो एक साल से फरार था.

जयपुर में इनामी जालसाज गिरफ्तार

पढ़ें: Special : इन महिला कैदियों से सीखिए आत्मनिर्भर बनना

पुलिस महानिदेशक (क्राइम ब्रांच) बीएल सोनी के निर्देशन में स्पेशल यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेंद्र गंगवानी की टीम ने जालसाज अमित शर्मा को दबोचने में सफलता हासिल की है. आरोपी अमित शर्मा महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में बिजनेस एग्जीक्यूटिव था. उसने अभियुक्तों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कई वाहनों पर लोन दिलवाए थे और कंपनी को 70 लाख रुपये की चपत लगाई थी. वहीं, मामले में 4 वांछित इनामी शातिरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें: भारत में पुलिस हिरासत में हुईं मौतों के आंकड़ों पर एक नजर

बता दें कि पिछले साल सांगानेर थाने में दर्ज महिंद्रा फाइनेंस के एक प्रकरण में अभियुक्त ने 30 चौपहिया वाहनों के लिए फर्जी हस्ताक्षर, कूटरचित मुहर और जाली दस्तावेजों के आधार पर लाखों रुपये लोन दिलाकर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद मामले में एसओजी की टीम ने पहले 4 आरोपियों खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया था. लेकिन, इस मामले में आरोपी अमित शर्मा वांछित चल रहा था.उसके खिलाफ सांगानेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. उस पर एसओजी ने 10 हजार रुपये का इनाम की घोषणा कर रखी थी. ऐसे में मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शातिर आरोपी को स्टेट क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.