जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा और जनसभाओं को स्थगित करने का फैसला वापस ले लिया गया है. अब बीजेपी (Jan Aakrosh Yatra will Continue) कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के साथ जनसभाएं यथावत जारी रखेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसको लेकर बयान जारी कर कहा कि कुछ कंफ्यूजन के बीच जन आक्रोश यात्रा और जन सभाओं को स्थगित करने का फैसला हुआ था. लेकिन इस फैसले को वापस लिया गया है. जब तक केंद्र सरकार की एडवाइजरी नहीं आ जाती, तब तक सरकार के कुशासन के खिलाफ (Satish Poonia Targets Gehlot Government) चल रही जनसभाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेगी.
-
जब तक केंद्र और राज्य द्वारा कोई एडवाइज़री जारी नहीं होती है तब तक @BJP4Rajasthan की जन आक्रोश सभाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी, लेकिन #COVID की सामान्य सावधानी का पालन अवश्य किया जाना चाहिए। pic.twitter.com/5LHsAfCZGC
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जब तक केंद्र और राज्य द्वारा कोई एडवाइज़री जारी नहीं होती है तब तक @BJP4Rajasthan की जन आक्रोश सभाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी, लेकिन #COVID की सामान्य सावधानी का पालन अवश्य किया जाना चाहिए। pic.twitter.com/5LHsAfCZGC
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 22, 2022जब तक केंद्र और राज्य द्वारा कोई एडवाइज़री जारी नहीं होती है तब तक @BJP4Rajasthan की जन आक्रोश सभाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी, लेकिन #COVID की सामान्य सावधानी का पालन अवश्य किया जाना चाहिए। pic.twitter.com/5LHsAfCZGC
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 22, 2022
जन सभाएं कोविड प्रोटोकॉल के साथ जारी रहेंगी : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि 1 से 14 दिसंबर तक कांग्रेस पार्टी की इस सरकार के कुशासन के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से जन आक्रोश यात्राएं संपन्न हुई है. इस यात्रा के दौरान 2 करोड़ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को संपर्क किया है. 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा यात्रा निकाली गई है . 92 लाख पर्चे इन यात्राओं के जरिए बांटे. 14 लाख से ज्यादा शिकायतों को संकलित किया है.
![BJP Jan Aakrosh Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17279946_middle.jpg)
पूनिया ने कहा कि यात्रा सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ में स्थापित हुई है, अभी जन सभाएं होनी हैं. केंद्र और राज्य के अभी एडवाइजरी जारी नहीं हुई. कुछ असमंजस यात्राओं को स्थगित करने को लेकर था, लेकिन जो जनसभाएं हैं वह यथावत रहेंगी. कुछ कंफ्यूजन था, हमने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश कर दिया है कि वह इसको दूर कर लें. जनसभाएं यथावत रूप से जारी रहेंगी. यह जरूर है कि कोरोना को देखते हुए प्रोटोकॉल की पालना करनी है. बाकी सभाओं को इसी तरह से आगे यथावत जारी रखनी है.
दरअसल चीन, जापान और अमरीका सहित विश्व के कई देशों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसके चलते इन देशों में कोविड पाबंदियां लगाई जा रही हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भारत में हालात बेकाबू हो गए थे. इसके चलते भारत सरकार और देश के कई राज्य अभी से सतर्क हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना को लेकर अहम बैठक ली. इसके अलावा यूपी, दिल्ली सहित कई राज्यों में भी कोरोना की समीक्षा की गई है.
![Satish Poonia on Jan Aakrosh Yatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-02-yatrasthagit22dec-pkg-7203319_22122022152243_2212f_1671702763_924.jpg)
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने का आग्रह किया था, जिस पर सीएम अशोक गहलोत सहित (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) कई नेताओं ने आपत्ति जताई. यहां तक कहा कि पहले अपनी जन आक्रोश यात्रा को तो बंद कराएं. इसके बाद भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने दिल्ली में जन आक्रोश यात्रा को स्थगित करने का बयान दिया. लेकिन शाम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान दिया है कि सभा यथावत रहेंगी. बस कोविड की सामान्य सावधानियों का सभा में पालन करवाया जाएगा.