जयपुर. राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके से 21 नवंबर की शाम कांग्रेस नेता गोपाल केसावत की बेटी अभिलाषा के अपहरण होने के मामले में जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुरुवार को अभिलाषा को गुजरात से सकुशल दस्तयाब किया है. पुलिस उसे अपने साथ गुजरात से वापस जयपुर ला रही (Congress leader daughter brought back to Jaipur) है और जयपुर लाने के बाद ही पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार अभिलाषा जयपुर से अकेली गई थी. गुजरात में वह अपने दोस्त के पास मिली है. हालांकि इस बारे में जयपुर पुलिस का कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि चार दिन बाद अभिलाषा के सकुशल बरामद होने के बाद जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. वहीं अभिलाषा के अपहरण के मामले को लेकर केसावत ने आज पुलिस मुख्यालय जाकर एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा से भी मुलाकात की थी. अभिलाषा को जयपुर लाने के बाद ही जयपुर पुलिस इस पूरी वारदात का खुलासा करेगी.
यह है पूरा मामला: कांग्रेस नेता गोपाल केसावत ने मंगलवार को अपनी बेटी के अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उन्होंने बताया कि 21 नवंबर की शाम सेकंड ईयर में पढ़ने वाली अभिलाषा स्कूटी पर सब्जी लेने के लिए एनआरआई सर्किल गई थी. वहां पहुंचने के बाद उसने अपने पिता गोपाल केसावत को फोन कर कुछ युवकों द्वारा उसका पीछा करने की बात कही थी. जब गोपाल केसावत मौके पर पहुंचे, तो ना तो अभिलाषा वहां पर मिली और ना ही उसकी स्कूटी. इसके बाद गोपाल केसावत ने कुछ लोगों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था. वहीं 22 नवंबर को अभिलाषा की स्कूटी एयरपोर्ट रोड पर एक सुनसान जगह लावारिस खड़ी हुई पाई गई थी. इसके साथ ही अभिलाषा की आखिरी लोकेशन जगतपुरा फाटक पर मिली थी.