ETV Bharat / state

Jaipur Nigam Budget meeting : 15 जनवरी तक नहीं बुलाई बैठक तो राज्य सरकार करेगी बजट पास! - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी जयपुर की दोनों निगम के बजट को कौन पास करेगा, इसे लेकर असमंजय बना (Heritage and Greater Nagar Nigam Budget) हुआ है. दोनों निगम की ओर से साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाई गई है. ऐसे में निगम के पास बैठक बुलाने के लिए 15 जनवरी तक का समय है.

Jaipur Nigam Budget
Jaipur Nigam Budget
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:38 PM IST

जयपुर निगमों की बजट बैठक को लेकर असमंजस

जयपुर. राजधानी के दोनों ही निगम इस वर्ष के बजट की तैयारियों में जुटे हैं. निगम की साधारण सभा की बैठक में बजट तय होगा या इस बार भी राज्य सरकार इसे पास करेगी, इस पर संशय बना हुआ है. अब तक दोनों ही निगम की ओर से साधारण सभा की बैठक बुलाई नहीं गई है. हालांकि ग्रेटर नगर निगम की महापौर ने 15 जनवरी से पहले साधारण सभा की बैठक बुलाने और इससे पहले प्री बजट मीटिंग करने की बात कही है.

बजट को लेकर असमंजस अगले 4 दिन में होगा साफ : आगामी 23 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. निगम को बैठक के लिए विधायकों से अनुमति लेनी पड़ती है, जो विधानसभा सत्र के दौरान मुश्किल है. ऐसे में निगमों के लिए साधारण सभा करना भी मुश्किल हो जाएगा. नगरपालिका अधिनियम के अनुसार साधारण सभा बुलाने से पहले 7 दिन का नोटिस देना पड़ता है. इसी कारण निगमों के पास 15 जनवरी तक का ही समय बचा है. इस दौरान अगर बैठक नहीं होती है तो पिछले साल की तरह इस बार भी दोनों निगमों का बजट राज्य सरकार पास करेगी.

पढ़ें. Greater Nigam EC Meeting : 19 महीने बाद हुई बैठक, जयपुर को कचरा डिपो फ्री बनाने का फैसला

ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर का कहना है कि बजट सत्र की तैयारियां हो चुकी हैं. अलग-अलग मद में आय-व्यय को ध्यान में रखते हुए और पिछले साल का भी पूरा मूल्यांकन करते हुए आगामी बजट रखा जाएगा. बजट से पहले प्री बजट सेशन भी रखा जाएगा. इसमें जयपुर के विभिन्न एंटरप्रेन्योर सीए-सीएस, डॉक्टर, विभिन्न सोसाइटी के प्रमुखों के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी. कुछ वार्डों में खेल के ग्राउंड और ई-लाइब्रेरी की भी मांग हो रही है. इस आधार पर बजट को डिवाइड करते हुए पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक मीटिंग बुलानी है. इससे पहले साधारण सभा को लेकर फैसला लिया जाएगा.

सिविल लाइन में सीवर समस्या होगी समाप्त : हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर का कहना है कि पहले भी जनता के लिए बजट पास हुआ है, फिर भले ही वह राज्य सरकार की ओर से हुआ हो. पिछले साल भी हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में अच्छे काम हुए हैं. आगामी समय में सिविल लाइन जोन में सीवर की समस्या को पूरी तरह खत्म करने की योजना है. जहां तक बजट का सवाल है, उस पर काम चल रहा है. साधारण सभा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जब बजट पास होगा वो सामने आ जाएगा.

पढ़ें. Heritage Nagar Nigam : अब हाइटेक रोबोटिक मशीनों से होगी सीवर और ड्रेनेज की सफाई

बता दें कि नगर पालिका अधिनियम में प्रावधान है कि निकायों में साधारण सभा की बैठक बुलाने से पहले पार्षदों और उस निकाय एरिया में आने वाली विधानसभा और लोकसभा के सदस्यों को 7 दिन का नोटिस देना पड़ता है. इसके अलावा उन सभी विधायकों और सांसदों से अनुमति लेनी होती है. अमूमन जब विधानसभा और लोकसभा का सत्र चल रहा होता है तो विधायक या सांसद, बोर्ड की बैठक की सहमति बहुत कम ही देते हैं. पिछली दफा भी जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज ने अपना बजट साधारण सभा में न रखकर सीधे सरकार को भिजवाया था.

जयपुर निगमों की बजट बैठक को लेकर असमंजस

जयपुर. राजधानी के दोनों ही निगम इस वर्ष के बजट की तैयारियों में जुटे हैं. निगम की साधारण सभा की बैठक में बजट तय होगा या इस बार भी राज्य सरकार इसे पास करेगी, इस पर संशय बना हुआ है. अब तक दोनों ही निगम की ओर से साधारण सभा की बैठक बुलाई नहीं गई है. हालांकि ग्रेटर नगर निगम की महापौर ने 15 जनवरी से पहले साधारण सभा की बैठक बुलाने और इससे पहले प्री बजट मीटिंग करने की बात कही है.

बजट को लेकर असमंजस अगले 4 दिन में होगा साफ : आगामी 23 जनवरी से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. निगम को बैठक के लिए विधायकों से अनुमति लेनी पड़ती है, जो विधानसभा सत्र के दौरान मुश्किल है. ऐसे में निगमों के लिए साधारण सभा करना भी मुश्किल हो जाएगा. नगरपालिका अधिनियम के अनुसार साधारण सभा बुलाने से पहले 7 दिन का नोटिस देना पड़ता है. इसी कारण निगमों के पास 15 जनवरी तक का ही समय बचा है. इस दौरान अगर बैठक नहीं होती है तो पिछले साल की तरह इस बार भी दोनों निगमों का बजट राज्य सरकार पास करेगी.

पढ़ें. Greater Nigam EC Meeting : 19 महीने बाद हुई बैठक, जयपुर को कचरा डिपो फ्री बनाने का फैसला

ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर का कहना है कि बजट सत्र की तैयारियां हो चुकी हैं. अलग-अलग मद में आय-व्यय को ध्यान में रखते हुए और पिछले साल का भी पूरा मूल्यांकन करते हुए आगामी बजट रखा जाएगा. बजट से पहले प्री बजट सेशन भी रखा जाएगा. इसमें जयपुर के विभिन्न एंटरप्रेन्योर सीए-सीएस, डॉक्टर, विभिन्न सोसाइटी के प्रमुखों के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी. कुछ वार्डों में खेल के ग्राउंड और ई-लाइब्रेरी की भी मांग हो रही है. इस आधार पर बजट को डिवाइड करते हुए पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तक मीटिंग बुलानी है. इससे पहले साधारण सभा को लेकर फैसला लिया जाएगा.

सिविल लाइन में सीवर समस्या होगी समाप्त : हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर का कहना है कि पहले भी जनता के लिए बजट पास हुआ है, फिर भले ही वह राज्य सरकार की ओर से हुआ हो. पिछले साल भी हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में अच्छे काम हुए हैं. आगामी समय में सिविल लाइन जोन में सीवर की समस्या को पूरी तरह खत्म करने की योजना है. जहां तक बजट का सवाल है, उस पर काम चल रहा है. साधारण सभा को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जब बजट पास होगा वो सामने आ जाएगा.

पढ़ें. Heritage Nagar Nigam : अब हाइटेक रोबोटिक मशीनों से होगी सीवर और ड्रेनेज की सफाई

बता दें कि नगर पालिका अधिनियम में प्रावधान है कि निकायों में साधारण सभा की बैठक बुलाने से पहले पार्षदों और उस निकाय एरिया में आने वाली विधानसभा और लोकसभा के सदस्यों को 7 दिन का नोटिस देना पड़ता है. इसके अलावा उन सभी विधायकों और सांसदों से अनुमति लेनी होती है. अमूमन जब विधानसभा और लोकसभा का सत्र चल रहा होता है तो विधायक या सांसद, बोर्ड की बैठक की सहमति बहुत कम ही देते हैं. पिछली दफा भी जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज ने अपना बजट साधारण सभा में न रखकर सीधे सरकार को भिजवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.