जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को डेंटल काउंसिल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किए, जहां अपने संबोधन में सीएम ने देश में व्याप्त तमाम समस्याओं को उठाया. वहीं, कार्यक्रम के इतर मीडिया से रूबरू हुए सीएम गहलोत ने राहुल गांधी की (Hand to Hand Campaign) भारत जोड़ो यात्रा की जमकर प्रशंसा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि अब भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद हम हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी समस्याओं को जानना है.
सीएम ने आगे कहा कि हाल ही में एआईसीसी में मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें भारत जोड़ो यात्रा (CM Gehlot attack on Modi government) के बाद अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने की बात कही गई है. यह अभियान भारत जोड़ो यात्रा का फॉलोअप होगा. जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
इसे भी पढ़ें - गृह मंत्रालय को सीएए के तहत नियम बनाने के लिए 6 महीने का और वक्त मिला
सीएम ने कहा कि इस अभियान को लेकर रविवार को भी बैठक होनी है. जिसमें इसके संचालन को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने आगे कहा कि (Congress Hand to Hand Campaign) इस अभियान में जनता की समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से भी अवगत कराया जाएगा. इसमें बेहिसाब बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की समस्या अहम होगी.
आईपीडी टावर का किया दौरा: कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गहलोत सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे आईपीडी टावर पहुंचे. जहां सीएम ने निर्माण कार्य से जुड़ी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार काफी अच्छा काम कर रही है और सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के कारण आज हर व्यक्ति को इलाज उपलब्ध हो पा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान देश का मॉडल स्टेट बने इसके लिए हम काम कर रहे हैं.