जयपुर. जिले में फागी में कानोलाव बांध टूटने के बाद बाढ़ के कारण हालात बदतर हो गए हैं. ऐसे में सिविल डिफेंस की टीम ने बड़ी संख्या में बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है. सिविल डिफेंस की टीम ने गुरुवार को 16 महिलाओं समेत 28 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
जयपुर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के बांधों में पानी की आवक बनी हुई है. भारी बारिश के चलते फागी का कानोलाव बांध गुरुवार तड़के टूट गया जिसमें 30 फीट का कटान हो गया. ऐसे में पानी बहकर आस-पास की बस्तियों और खेतों में पहुंच गया. इसकी सूचना जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम को दी गई और यहां से सिविल डिफेंस की दो टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया.
पढ़ें- उफान पर चंबल: Danger Mark से 14 मीटर ऊपर बह रही नदी, बिगड़ सकते हैं और हालात
नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक जगदीश रावत ने बताया कि रेस्क्यू टीम के सदस्यों की अलग-अलग टीमें बनाकर देवनगर तथा सुल्तानियां रोड गुर्जर की ढाणी में फंसे 28 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया. इसमे 16 महिला, 5 बच्चे, 7 बुजुर्ग शामिल हैं. इसके अलावा कुछ पशुओं की भी जान बचाई गई.
फागी में कानोलाव बांध टूटने से बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. सूचना प्राप्त होते ही जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और प्रभारी अधिकारी एवं एडीएम शंकर लाल सैनी के निर्देश पर सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर भेजी गई