जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच गहलोत सरकार कई महत्वपूर्ण निणर्य करने जा रही है. इन्हीं निर्णयों और प्रस्तावों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6 बजे पहले कैबिनेट की बैठक होगी, जबकि उसके बाद शाम 7 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक प्रस्तावित है. सरकार की ओर से अभी तक आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है विजन 2030 के प्रारूप को अंतिम रूप देने के साथ ही करीब एक दर्जन विभागों के 20 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
सुझाव के लिए पब्लिक डोमेन में प्रारूपः प्रदेश में इसी साल चुनाव है , ऐसे में कांग्रेस सरकार को रिपीट करने की कोशिश में लगी है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब चुनावी घोषणा ही नहीं कर रहे बल्कि योजनाओं की गारंटी दे रहे हैं. सीएम गहलोत प्रदेश के विकास और आम जनता की राहत के लिए विजन 2030 की बात लगातार कर रहे हैं. इसी विजन 2030 के प्रारूप को अंतिम रूप देने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि सभी विभागों से इसके लिए सुझाव लिए जा चुके हैं, अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज होने वाली कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक में प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए विचार कर सकते है. इसके बाद इस प्रारूप को पब्लिक डोमेन में अपलोड करके सुझाव मांगे जाएंगे.
पढ़ेंः CM गहलोत बोले गजेंद्र सिंह शेखावत लापरवाह और टाइम पास मंत्री है, मैं पीएम को लिखूंगा पत्र
एक दर्जन विभागों के 20 प्रस्तावों पर चर्चाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट और मंत्री परिषद की बैठक में विजन 2030 के प्रारूप के साथ ही करीब एक दर्जन विभागों के 20 प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है. इनमें कृषि विभाग के तीन , यूडीएच विभाग के दो, गृह विभाग के दो, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के चार , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के दो प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही खान विभाग के दो , महिला एवं अधिकारिता विभाग का एक , पशुपालन विभाग के दो, पर्यटन विभाग के एक प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.