ETV Bharat / state

जयपुर: व्यापारी को WHATSAPP पर मिली जान से मारने की धमकी, फिरौती में मांगे 2 करोड़ - Businessman received a threat on the phone

सांगानेर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी आरोपी ने व्यापारी को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेज कर और फोन के जरिए दी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. साथ ही एक स्पेशल टीम का गठन कर जांच के लिए बिहार भेजा गया है.

व्यापारी को जान से मारने की धमकी, Businessman threatened to kill
व्यापारी को जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 4:25 AM IST

जयपुर. सांगाेनर के रहने वाले एक व्यापारी को उसके परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने और करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने का एक मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण में हैरान करने वाली बात यह है कि जिस नंबर से फोन और मैसेज करके फिरौती मांगी गई, वह बिहार के प्रशासनिक अधिकारी का बताया जा रहा है.

व्यापारी को जान से मारने की धमकी

सांगानेर निवासी पीड़ित रोमी गोधा ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर पटना भेजा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम अशोक कुमार गुप्ता और डीसीपी ईस्ट राहुल जैन खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं,.

जानकारी के मुताबिक जयपुर में रहने वाले व्यापारी रोमी गोधा के पास व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी गई कि चारों भाइयों को गोली से उड़ा दूंगा, तुम आज तो घर सही सलामत पहुंच गए हो. मैसेज में 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई. आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप और फोन पर धमकी दी.

पढ़ें- डूंगरपुर पुलिस बेमिसालः मां की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन-पालन का उठाया बीड़ा

वहीं, जिस नंबर से फोन आया उसमें पहला नंबर एक प्रशासनिक अधिकारी के नाम से बताया जा रहा है. जिसको आरोपी ने बाद में स्विच ऑफ कर लिया. जिसके बाद किसी अन्य नंबर से मैसेज और कॉल किया और उसी नंबर से मंगलवार को पीड़ित के फोन पर कारतूस की फोटो भेजी.

आरोपी ने फिरौती के रुपए भेजने के लिए एक ट्रेन भी बताई. मैसेज के द्वारा कहा गया कि फिरौती की राशि ट्रेन में रख कर भेजना है. पुलिस पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज और कॉल के आधार पर सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है. साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

जयपुर. सांगाेनर के रहने वाले एक व्यापारी को उसके परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने और करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने का एक मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण में हैरान करने वाली बात यह है कि जिस नंबर से फोन और मैसेज करके फिरौती मांगी गई, वह बिहार के प्रशासनिक अधिकारी का बताया जा रहा है.

व्यापारी को जान से मारने की धमकी

सांगानेर निवासी पीड़ित रोमी गोधा ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर पटना भेजा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम अशोक कुमार गुप्ता और डीसीपी ईस्ट राहुल जैन खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं,.

जानकारी के मुताबिक जयपुर में रहने वाले व्यापारी रोमी गोधा के पास व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी गई कि चारों भाइयों को गोली से उड़ा दूंगा, तुम आज तो घर सही सलामत पहुंच गए हो. मैसेज में 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई. आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप और फोन पर धमकी दी.

पढ़ें- डूंगरपुर पुलिस बेमिसालः मां की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन-पालन का उठाया बीड़ा

वहीं, जिस नंबर से फोन आया उसमें पहला नंबर एक प्रशासनिक अधिकारी के नाम से बताया जा रहा है. जिसको आरोपी ने बाद में स्विच ऑफ कर लिया. जिसके बाद किसी अन्य नंबर से मैसेज और कॉल किया और उसी नंबर से मंगलवार को पीड़ित के फोन पर कारतूस की फोटो भेजी.

आरोपी ने फिरौती के रुपए भेजने के लिए एक ट्रेन भी बताई. मैसेज के द्वारा कहा गया कि फिरौती की राशि ट्रेन में रख कर भेजना है. पुलिस पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज और कॉल के आधार पर सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है. साथ ही आरोपी की तलाश भी की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी में धमकाकर मैसेज के जरिए फिरौती मांगने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक सिरफिरे द्वारा एक व्यापारी को उसके परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस पूरे प्रकरण में हैरान करने वाली बात यह है कि जिस नंबर से फोन करके और मैसेज करके फिरौती मांगी गई वह बिहार के प्रशासनिक अधिकारी का नंबर बताया जा रहा है।


Body:सांगानेर निवासी पीड़ित रोमी गोधा ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर पटना भेजी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम अशोक कुमार गुप्ता और डीसीपी ईस्ट राहुल जैन खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जयपुर में रहने वाले व्यापारी रोमी गोधा के पास व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मैसेज में यह भी धमकी दी गई कि कल चारों भाइयों को गोली से उड़ा दूंगा। तुम आज तो घर सही सलामत पहुंच गए हो। मैसेज में 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई। आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप और फोन पर धमकी दी। पहला नंबर एक प्रशासनिक अधिकारी के नाम से बताया जा रहा है। जिसको आरोपी ने बाद में स्विच ऑफ कर लिया।
फिर किसी अन्य नंबर से मैसेज और कॉल किया। और उसी नंबर से मंगलवार को पीड़ित के फोन पर कारतूस की फोटो भेजी गई। इसके बाद फिर से फिरौती की मांग की गई और फिरौती के रुपए भेजने के लिए एक ट्रेन बताइ। जिसमें आरोपी ने पैसे भिजवाने की बात कही। मैसेज के द्वारा कहा गया कि फिरौती की राशि ट्रेन में रख कर भेज दे। पुलिस पीड़ित के मोबाइल पर आए मैसेज और कॉल के आधार पर भी सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। वहीं जिन नंबरों से पीड़ित के पास धमकी भरे मैसेज और कॉल आए थे उन नंबरों के आधार पर धमकी देने वाले की भी तलाश की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।




Conclusion:फिलहाल जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी भी इस पूरे मामले को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले में खुलासा कर पाती है।

पीटीसी- उमेश सैनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.