जयपुर/उज्जैन. राजस्थान में चाइनीज मांझे की बिक्री और खपत बड़े पैमाने पर होती है. लेकिन कई बार ये मांझा लोगों की जान तक ले लेती है. प्रदेश में हर साल चाइनीज मांझे के गले में फंसने से लोगों की मौतें होते रही है. लेकिन इसके बावजूद धड़ल्ले से चाइनीज मांझे की बिक्री होते (DM bans Chinese door in Rajasthan Kota) रही है. जिस पर लगाम लगाने के लिए अब कोटा जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने सख्त कदम उठाया है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने की लगातार सामने आ रही शिकायतों के मद्देनजर आगामी एक माह के लिए इस पर प्रतिबंध लगाते हुए पूरे जिले में धारा 144 लगा दी (Section 144 implemented in Kota) गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के तहत अगर किसी को इसकी बिक्री या फिर भंडारण करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिले में धारा 144 गुरुवार मध्य रात्रि से आगामी 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी.
घरों पर चलाया जा रहा बुलडोजर: मध्य प्रदेश के उज्जैन में जिला प्रशासन बैन के बाद चायनीज मांझा रखने-बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. उज्जैन नगर निगम, राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर चायनीज मांझा रखने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. लोगों ने विरोध के बाद भी निगम की टीम ने निर्माण तोड़ दिया. इससे कुछ दिनों पहले भी उज्जैन में ही चायनीज मांझा बेचने वाले हितेश भिमवाणी के रामनगर कॉलोनी स्थित घर को ध्वस्त कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें - Jaipur Police Appeal : चाइनीज मांझा बेचने वालों पर पुलिस की निगरानी, लोगों से भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील
कलेक्टर ने लगाया था प्रतिबंध: आदेश में कहा गया था कि चायनीज मांझे का न तो भंडारण किया जा सकेगा और न ही इसकी खरीदी-बिक्री हो सकेगी. अब आदेश का उल्लंघन करने वालों को पुलिस पकड़ने में जुटी है. आरोपी बनाकर उनके घरों को तोड़ा जा रहा है. यह पहला मौका होगा जब चायना डोर रखने वालों पर इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है. जबकि बिक्री कतरने वालों पर पहले से कोई अन्य मामला भी दर्ज नहीं है.
इसी बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक और वाकया सामने आया है, जहां एक युवक के गले में चाइनीज मांझे के फंसने से उसका गला कट गया. लेकिन राहत की बात यह रही कि तुरंत (Youth injured by Chinese door in Ujjain) इलाज मिलने से युवक की जान बच गई. हालांकि इस घटना को संज्ञात में लेते हुए जिले प्रशासन ने अब पूरे जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगा दी है. यह रोक मकर संक्रांति तक जारी रहेगी. साथ ही एसडीओ पूर्वी ने डीएम के आदेश से सभी थानेदारों को अवगत कराते हुए इस पर अमल करने का निर्देश दिया है.
चाइनीज डोर से जख्मी हुआ युवक: उज्जैन में शुक्रवार को एक बार फिर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक की शिनाख्त मोइनुद्दीन (30) निवासी जांसपुरा स्क्रैप व्यवसायी के रूप में हुई है. जो हादसे के दौरान गदा पुलिया से हरि फाटक ब्रिज के (Ujjain Youth injured by China Door) रास्ते बेगमबाग की ओर जा रहा था. तभी वो अचानक चाइनीज मांझे में उलझ गया. जिसमें उसका गला कट गया. हालांकि, राहगीरों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. जिससे उसकी जान बच गई है.
असल में मकर संक्रांति के दौरान देश के ज्यादातर राज्यों में पतंग उड़ाने की परंपरा है. खासकर गुजरात और राजस्थान में इसका क्रेज देखते बनता है. यहां लोग एक-दूसरे की पतंग (Ban on Chinese Door) को काटने के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करते हैं. जिसके कारण हादसे भी होते हैं. ऐसे में उत्सव के दौरान हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए अब जिला प्रशासन की ओर से लगातार पहल की जा रही है. साथ ही चाइनीज मांझे के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा रही है.