जालोर. जिला मुख्यालय के लिए सुंदेलाव तालाब को चंडीगढ़ की सुखना झील की तर्ज पर विकसित किया गया है. जालोर विकास समिति के तत्वावधान में भामाशाहों के सहयोग से तालाब को विकसित करने के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग की मौजूदगी में नौकायन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शहर में भामाशाहों के सहयोग तालाब की साफ सफाई करवाने के साथ विकसित करके सुखना झील की तर्ज पर आइसलैंड बनाकर नौकायन शूरू किया गया है. अब यहां शहरवासी बोटिंग का लुप्त ले सकेंगे.
विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि शहर में पर्यटन स्थल नहीं था. ऐसे में कलेक्टर के प्रयासों से अच्छा पर्यटन स्थल बन गया है, जिससे शहर में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाएगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति गोविंद टांक ने कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न पार्कों में ओपन जिम बनाए जाएंगे. इसके अलावा पोमल परिवार द्वारा तालाब के चारों और पैदल चलने के लिए ट्रेक बनाने की घोषणा की गई है. वहीं तालाब के विकास कार्यों को लेकर जैथलिया परिवार 5 लाख व ग्रेनाइट उद्यमी नंदकिशोर ने अपने माता पिता की स्मृति में तालाब पर विकास कार्यों को लेकर 5 लाख रुपए देने की राशि देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- अलवर: ढाई करोड़ की 'मनगढ़ंत' लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार...पीड़ित प्रमोद ही था सूत्रधार
वहीं कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने जालोर किले पर सड़क बनाने की बात कही है. इस दौरान उपसभापति अंबालाल व्यास, एसडीएम चंपालाल जीनगर, जिला खनिज अभियंता महेश शर्मा, ग्रेनाइट एसोसिएशन के नरेंद्र बालू अग्रवाल, भवानी सिंह, लाल सिंह राठौड़, नंदकिशोर, मदन राज बोहरा, पूर्व उपसभापति मंजू सोलंकी और पूर्व प्रतिपक्ष नेता मिश्रीमल गहलोत मौजूद रहे.
मतदाता सूचियों के विशेष कार्यक्रम...
जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत विशेष अभियान 29 नवम्बर से 21 दिसम्बर 2020 तक आयोजित हो रहा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धि से संबंधित दावें और आपत्तियां कर सकता है. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 29 नवम्बर और 6 दिसम्बर को जिले भर के बीएलओ सुबह 9 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता के लिए उक्त विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें एक जनवरी 2021 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदातासूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत बीएलओ विशेष अभियान 29 नवम्बर और 6 दिसम्बर को मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर नाम जोड़ने, हटाने, शुद्धि से संबंधित दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे.
![jalore news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jlr-01-matdata-list-update-abhiyan-av-rj10031_29112020142459_2911f_1606640099_1032.jpg)
उन्होंने बताया कि जिले के सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर उक्त कार्य की गुणवत्ता, दावें-आपत्तियों की जांच, बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ प्रभावी निरीक्षण करेंगे. विशेष योग्यजन मतदाता सूची से संबंधित किसी भी कार्य के लिए 1950 डायल कर बीएलओ को सहायता के लिए घर बुला सकते हैं. जिले भर में वोटर हैल्पलाइन एप मोबाइल में डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है. मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म 6, प्रवासी मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन फार्म 6 ए, नाम हटाने के लिए फार्म 7 व निर्वाचक नामावली की प्रविष्टियों में कोई संशोधन या सुधार के लिए फार्म संख्या 8 में आवेदन किया जा सकता है. प्रत्येक बूथ पर स्थानीय स्कूल व काॅलेज से वाॅलन्टियर नियुक्त कर एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मतदाता पंजीयन की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी.