जयपुर. प्रदेश में लगातार एक के बाद एक हो रहे पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा का शनिवार को राजधानी जयपुर में हल्ला बोल रहा. बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय से 22 गोदाम सर्किल तक मार्च निकाला. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह , उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई विधायक और सांसद भी मार्च में मौजूद रहे. युवा मोर्चा की ओर से हुए हल्ला बोल आंदोलन को काबू करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया , साथ ही हल्का बल प्रयोग भी किया . इसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है. साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को भी हल्की चोट आई है. वहीं, पुलिस ने सतीश पूनिया, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित कई बीजेपी के नेताओं को हिरासत में लिया है.
यूं चला प्रदर्शन - दरअसल प्रदेश में लगातार हुए पेपर लीक मामले को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय के बाहर पहले तो सभा की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह , युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने सभा को संबोधित किया. इसके बाद तमाम लोग बीजेपी मुख्यालय से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए. हालांकि कुछ कार्यकर्ता सिविल लाइन फाटक की तरफ घूमते उससे पहले ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यकर्ताओं को 22 गोदाम की ओर कूच करने के लिए कहा.
कार्यकर्ता 22 गोदाम की ओर निकले, इस दौरान बीच में ही पुलिस ने बेरीकैड लगाकर उन्हें रोक लिया. पुलिस की ओर से थ्री लेयर बेरिकेट लगाए गए, जिनमें से दो लेर के बेरिकेट को तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पार कर लिया. लेकिन अंतिम बैरीकेड को कार्यकर्ता पार करते उससे पहले पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच में हल्की झड़प भी हुई , जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुए . करीब 1:30 से 2 घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें - Martyrs Wife Agitation: पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, सांसद किरोड़ी मीणा ने लगाए गंभीर आरोप
अब जिला मुख्यालयों पर होंगे प्रदर्शन - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में हो रहे पेपर लीक मामले और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि आज तो पुलिस ने अपना बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को रोक लिया, लेकिन कार्यकर्ताओं का गुस्सा अभी खत्म होने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर इसी तरह का विरोध प्रदर्शन होगा और आम जनता को सरकार की नाकामी को बताने का काम करेंगे. पुनिया ने कहा कि इस सरकार ने जिस तरह से युवाओं के सपनों को तोड़ने और उनके साथ कुठाराघात किया है . अब जनता उन्हें माफ़ करने वाले नहीं हैं . प्रदेश के युवा अब केवल इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गिनती गिन रहा है.
पूनिया राजे को 8 मार्च देंगे शुभकामनाएं - वहीं आज चुरू जिले के सालासर धाम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हो रहे जन्मदिन समारोह में जाने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि उनका जन्मदिन 8 मार्च को आता है. 8 मार्च को मैं बधाई और शुभकामनाएं देन जरूर जाऊंगा. पूनिया ने एक ही दिन होने वाले दो कार्यक्रमों को लेकर कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है उनका जन्मदिन है , इससे पहले वह धार्मिक स्थान पर पूजा-अर्चना करती हैं. वह अलग कार्यक्रम है और युवा मोर्चा का अलग कार्यक्रम है. इसे किसी भी तरह से गुटबाजी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. पूनिया ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से पेपर लीक मामले को लेकर जो निर्देश मिले थे, उसी के अनुरूप युवा मोर्चा की ओर से आज यह विरोध प्रदर्शन किया गया है. पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है और आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी.
ट्रक में सवार होकर हुए रवाना - दरअसल बीजेपी मुख्यालय से जब युवा मोर्चा का मार्च शुरू हुआ तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया , प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ट्रक में सवार होकर रवाना हुए. इसी प्रकार विधायक मदन दिलावर , राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी , सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सांसद भागीरथ चौधरी, सांसद सुखबीर जौनपुरिया, विधायक वासुदेव देवनानी सहित कई विधायक और पार्टी के नेता ट्रेक में सवार होकर रवाना हुए. बाकी कार्यकर्ता और नेता पैदल मार्च मार्च करते हुए गए.
बीजेपी के दोनों कार्यक्रम टॉप ट्रेंड मेंः राजस्थान बीजेपी के दो बड़े कार्यक्रम थे. पहला बीजेपी युवा मोर्चा का पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर में हल्ला बोल था. दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का चुरू जिले में सालासर बालाजी धाम पर जन्मदिन समारोह था. खास बात है कि दोनों ही कार्यक्रम सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड में रहे . दोपहर में युवा मोर्चा का आक्रोश प्रदर्शन सड़को के साथ ही सोशल मीडिया पर भी दिखा . #RajasthanYuvaAakrosh भारत मे नंबर 1 ट्रेंड पर रहा है . उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन समारोह सोशल मीडिया ट्रेडिंग में रहा .