ETV Bharat / state

सुमन शर्मा का कांग्रेस पर हमला... कहा-महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस का कल्चर, माफी मांगें दिव्या मदेरणा

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा द्वारा महिला सरपंच के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामले में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने पीड़ित महिला सरपंच से माफी मांगने की बात भी कही जा रही है.

सुमन शर्मा ने कांग्रेस पर बोला हमला
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 5:28 PM IST


जयपुर. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा द्वारा महिला सरपंच के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला सुर्खियों में है. इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस का कल्चर ही महिलाओं को अपमानित करने का रहा है. साथ ही पीड़ित महिला सरपंच से माफी मांगने की बात भी कही जा रही है.


राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन शर्मा ने विधायक दिव्या मदेरणा से सार्वजनिक रूप से पीड़ित महिला सरपंच से माफी मांगने की मांग की है. शर्मा के मुताबिक महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस में आम बात है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा महिलााओं के लिए प्रयोग किए शब्दों का भी उदाहरण दिया.


सुमन शर्मा का का कहना है कि जब पार्टी के वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो फिर दिव्या मदेरणा से तो महिलाओं के सम्मान को लेकर कोई उम्मीद की भी नहीं जा सकती है.
सुमन शर्मा के अनुसार कांग्रेस नेता केवल अपने बयानों में ही महिला सम्मान की बात करते हैं, जबकि वास्तविकता में कांग्रेस के कल्चर में ही महिला सम्मान लिखा ही नहीं है.


गौरतलब है कि जोधपुर की ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पिछले रविवार को खेतासर गांव में आयोजित एक धन्यवाद सभा में शामिल हुईं. यहां गांव की सरपंच चंदू देवी भी जब कुर्सी पर बैठने लगी तो दिव्या मदेरणा ने इशारा कर उसे जमीन पर बैठा दिया. अपने इस अपमान के बाद महिला सरपंच काफी व्यथित हैं, वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब भाजपा ने भी इस मामले में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.


जयपुर. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा द्वारा महिला सरपंच के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला सुर्खियों में है. इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस का कल्चर ही महिलाओं को अपमानित करने का रहा है. साथ ही पीड़ित महिला सरपंच से माफी मांगने की बात भी कही जा रही है.


राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन शर्मा ने विधायक दिव्या मदेरणा से सार्वजनिक रूप से पीड़ित महिला सरपंच से माफी मांगने की मांग की है. शर्मा के मुताबिक महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस में आम बात है. उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा महिलााओं के लिए प्रयोग किए शब्दों का भी उदाहरण दिया.


सुमन शर्मा का का कहना है कि जब पार्टी के वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो फिर दिव्या मदेरणा से तो महिलाओं के सम्मान को लेकर कोई उम्मीद की भी नहीं जा सकती है.
सुमन शर्मा के अनुसार कांग्रेस नेता केवल अपने बयानों में ही महिला सम्मान की बात करते हैं, जबकि वास्तविकता में कांग्रेस के कल्चर में ही महिला सम्मान लिखा ही नहीं है.


गौरतलब है कि जोधपुर की ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा पिछले रविवार को खेतासर गांव में आयोजित एक धन्यवाद सभा में शामिल हुईं. यहां गांव की सरपंच चंदू देवी भी जब कुर्सी पर बैठने लगी तो दिव्या मदेरणा ने इशारा कर उसे जमीन पर बैठा दिया. अपने इस अपमान के बाद महिला सरपंच काफी व्यथित हैं, वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब भाजपा ने भी इस मामले में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.

Intro:दिव्या मदेरणा का महिला सरपंच के साथ दुर्व्यवहार का मामला

दिव्या मदेरणा पीड़ित सरपंच से मांगी माफी- सुमन शर्मा

महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेसका कल्चर रहा है- भाजपा


जयपुर (इंट्रो एंकर)

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा द्वारा महिला सरपंच के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला सुर्खियों में है। इस मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस का कल्चर ही महिलाओं को अपमानित करने का रहा है। इस मामले में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन शर्मा ने विधायक दिव्या मदेरणा से सार्वजनिक रूप से पीड़ित महिला सरपंच से माफी मांगने की मांग की है। शर्मा के अनुसार महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस में आम बात है। उनके अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह जब अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री को 100 टका टंच माल कह सकते हैं तो फिर दिव्या मदेरणा से तो महिलाओं के सम्मान को लेकर कोई उम्मीद की भी नहीं जा सकती है।  शर्मा के अनुसार कांग्रेस नेता केवल अपने बयानों में ही महिला सम्मान की बात करते हैं जबकि वास्तविकता में कांग्रेस के कल्चर में ही महिला सम्मान लिखा ही नहीं है। गौरतलब है कि जोधपुर की ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा गत रविवार को खेतासर गांव में आयोजित एक धन्यवाद सभा में शामिल हुई। यहां गांव की सरपंच चंदू देवी भी जब कुर्सी पर बैठने लगी तो दिव्या मदेरणा ने इशारा कर उसे जमीन पर बैठा दिया। अपने इस अपमान के बाद महिला सरपंच काफी व्यथित है तो वही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब भाजपा ने भी इस मामले में कांग्रेस और जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है।


(Edited vo pkg-bjp on divya maderna)




Body:(Edited vo pkg-bjp on divya maderna)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.