जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और लगातार हो रहे अपराधों को भाजपा ने मुद्दा बना रखा है. यही कारण है कि हाल ही में गंगापुर सिटी में हुए सांप्रदायिक तनाव, बीकानेर में युवती के साथ रेप के बाद हुई हत्या और कोटा में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले में भाजपा ने पार्टी की दृष्टि से जांच कमेटियां बनाई है. जांच कमेटी क्षेत्र में पहुंचकर मामले में तथ्यात्मक जानकारी लेगी और अपनी रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौंपेगी.
समितियों में इन्हें किया शामिल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक सतीश पूनिया के अनुसार गंगापुर सिटी में शोभा यात्रा के दौरान वर्ग विशेष के लोगों की ओर से हुई पत्थरबाजी और मारपीट के मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट के लिए विधायक मदन दिलावर, अशोक लाहोटी और पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल की 3 सदस्य समिति बनाई है. वहीं कोटा में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में विधायक मदन दिलावर, वासुदेव देवनानी और पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा को शामिल करते हुए समिति बनाई गई है.
पढ़ें: पैसा नहीं मिलने पर सिटी बस ऑपरेटर ने बंद की बसें, केवल 5 ही सड़कों पर
इसी तरह बीकानेर में बालिका के साथ बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामले में विधायक जोगेश्वर गर्ग सुमित गोदारा और पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया की एक समिति बनाई है. पुनिया के अनुसार यह समिति क्षेत्रों में पहुंचकर संबंधित घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी जुटाएगी और पार्टी को अवगत कराएगी.