ETV Bharat / state

391 करोड़ के नवजीवन घोटाले में जयपुर का सीए चढ़ा SOG के हत्थे, इस तरह किया गया गबन

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 9:32 PM IST

राजस्थान के बहुचर्चित नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में एसओजी लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. अब इस घोटाले में जयपुर के सीए अनिल कुमार जैन को एसओजी ने गिरफ्तार किया है.

SOG Big Action
नवजीवन घोटाले में कार्रवाई

जयपुर. प्रदेश और देश के दो लाख से ज्यादा निवेशकों के 391 करोड़ रुपए का गबन करने के बहुचर्चित नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले की परतें धीरे-धीरे उधड़ रही हैं. इस मामले को लेकर एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है और आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर रही है. अब एसओजी ने नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले के आरोपी जयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है.

एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में सीए अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया गया है. वह जयपुर के लालकोठी इलाके का रहने वाला है. इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी सोसायटी संचालक गिरधर सिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब एसओजी ने जिस सीए अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है. वह जैन स्टर्लिंग बैंक में डायरेक्टर के पद पर था और नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की सहयोगी कंपनियों फ्यूचर रियल मार्ट, नवजीवन टेक्नोलॉजी और नव एपेरेल में स्टेचुरी ऑडिटर के पद पर रहा है. इस प्रकरण में अनुसंधान जारी है.

पढे़ं : Navjeevan Society Scam: चार्टेड अकाउंटेंट गिरफ्तार, इस तरह बना घोटाले में भागीदार

निवेशकों के पसीने की कमाई का ऐसे किया गबन : नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की राजस्थान के साथ ही गुजरात व अन्य राज्यों में 228 शाखाएं खोलकर दो लाख निवेशकों द्वारा इसमें निवेश की गई 391 करोड़ रुपए का गबन संचालकों व अन्य आरोपियों द्वारा किया गया. इस संबंध में एसओजी के पुलिस थाने में साल 2019 में मुकदमा दर्ज कर अब तक संचालक गिरधर सिंह समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के अनुसंधान में सामने आया है कि सोसायटी के संचालकों ने आपराधिक साजिश रचकर नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में जमा निवेशकों के 391 करोड़ रुपए को अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर निवेशकों को चूना लगाया गया है.

जयपुर. प्रदेश और देश के दो लाख से ज्यादा निवेशकों के 391 करोड़ रुपए का गबन करने के बहुचर्चित नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले की परतें धीरे-धीरे उधड़ रही हैं. इस मामले को लेकर एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है और आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर रही है. अब एसओजी ने नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले के आरोपी जयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है.

एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में सीए अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया गया है. वह जयपुर के लालकोठी इलाके का रहने वाला है. इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी सोसायटी संचालक गिरधर सिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब एसओजी ने जिस सीए अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है. वह जैन स्टर्लिंग बैंक में डायरेक्टर के पद पर था और नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की सहयोगी कंपनियों फ्यूचर रियल मार्ट, नवजीवन टेक्नोलॉजी और नव एपेरेल में स्टेचुरी ऑडिटर के पद पर रहा है. इस प्रकरण में अनुसंधान जारी है.

पढे़ं : Navjeevan Society Scam: चार्टेड अकाउंटेंट गिरफ्तार, इस तरह बना घोटाले में भागीदार

निवेशकों के पसीने की कमाई का ऐसे किया गबन : नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की राजस्थान के साथ ही गुजरात व अन्य राज्यों में 228 शाखाएं खोलकर दो लाख निवेशकों द्वारा इसमें निवेश की गई 391 करोड़ रुपए का गबन संचालकों व अन्य आरोपियों द्वारा किया गया. इस संबंध में एसओजी के पुलिस थाने में साल 2019 में मुकदमा दर्ज कर अब तक संचालक गिरधर सिंह समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के अनुसंधान में सामने आया है कि सोसायटी के संचालकों ने आपराधिक साजिश रचकर नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में जमा निवेशकों के 391 करोड़ रुपए को अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर निवेशकों को चूना लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.