ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार दूसरा बड़ा दांव जल्द, अब पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की तैयारी - वैट कम करने की तैयारी

Bhajanlal Government Decision, सस्ता गैस सिलेंडर के बाद अब राजस्थान की भजनलाल सरकार पेट्रोल के दामों को कम करके प्रदेश की जनता को महंगाई से एक और बड़ी राहत देने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने को लेकर समीक्षा होगी.

Vat in Rajasthan
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की तैयारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 10:24 AM IST

जयपुर. देश में लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार आम जनता को सस्ता गैस सिलेंडर के बाद में अब एक और बड़ी राहत देने जा रही है. आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल के वैट में कमी करने की तैयारी सरकार कर रही है. सूत्रों की मानें तो वैट के चलते बढ़ते दामों को लेकर जल्द ही समीक्षा बैठक होगी, जिसमें 5 रुपये तक वैट को कम करने पर विचार किया जा सकता है.

वैट में कटौती की तैयारी : राजस्थान में बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दामों पर CM भजनलाल शर्मा की नजर है. बताया जा रहा है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए वैट कम करने पर विचार किया जा सकता है. देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में है, जिसके चलते देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में मिलता है. बढ़े दामों पर राज्य सरकार जल्द ही समिक्षा करेगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार 5 रुपये तक वैट कम करके प्रदेश की जनता को महंगाई से बड़ी राहत दे सकती है.

Vat in Rajasthan
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की तैयारी

विधानसभा में भाजपा का रहा बड़ा मुद्दा : बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के ऊपर लगने वाले वैट को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया था. भाजपा का आरोप रहा था कि देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में है. प्रदेश की सरकार अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा वैट वसूल रही है. आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की वैट को देखें तो पेट्रोल पर 34.04% वैट जबकि डीजल पर 19.30% वैट है.

पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा एलान, महिलाओं को नए साल से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा की बात करें तो वहां पर 18.20% पेट्रोल और 16% वैट डीजल पर है, जबकि पंजाब में 13.77% पेट्रोल पर वैट है, जबकि डीजल पर 9.92% वैट है. इसी तरह से दिल्ली की बात करें तो वहां पर 19.40% पेट्रोल पर वैट जबकि 16.75% डीजल पर वैट है. इसी तरह से गुजरात में देखें तो वहां पर 13.70% वैट पेट्रोल पर है, जबकि 14.90% डीजल पर वैट है.

450 का गैस सिलेंडर : बता दें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक दिन पहले यानी बुधवार को ही उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर के दामों में कमी करते हुए 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. सस्ता गैस सिलेंडर आम जनता को मिले इसको लेकर प्रदेश में भाजपा ने सरकार बनने से पहले अपने संकल्प पत्र में इसकी घोषणा की थी. संकल्प पत्र की घोषणा को एक-एक करके प्रदेश की भजनलाल सरकार पूरा कर रही है. इससे पहले पेपर लीक को लेकर भी SIT का गठन कर दिया गया है. वहीं, भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्पेशल टीम बना दी गई है.

जयपुर. देश में लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार आम जनता को सस्ता गैस सिलेंडर के बाद में अब एक और बड़ी राहत देने जा रही है. आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल के वैट में कमी करने की तैयारी सरकार कर रही है. सूत्रों की मानें तो वैट के चलते बढ़ते दामों को लेकर जल्द ही समीक्षा बैठक होगी, जिसमें 5 रुपये तक वैट को कम करने पर विचार किया जा सकता है.

वैट में कटौती की तैयारी : राजस्थान में बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दामों पर CM भजनलाल शर्मा की नजर है. बताया जा रहा है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए वैट कम करने पर विचार किया जा सकता है. देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में है, जिसके चलते देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में मिलता है. बढ़े दामों पर राज्य सरकार जल्द ही समिक्षा करेगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार 5 रुपये तक वैट कम करके प्रदेश की जनता को महंगाई से बड़ी राहत दे सकती है.

Vat in Rajasthan
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की तैयारी

विधानसभा में भाजपा का रहा बड़ा मुद्दा : बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के ऊपर लगने वाले वैट को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया था. भाजपा का आरोप रहा था कि देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में है. प्रदेश की सरकार अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा वैट वसूल रही है. आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की वैट को देखें तो पेट्रोल पर 34.04% वैट जबकि डीजल पर 19.30% वैट है.

पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल का बड़ा एलान, महिलाओं को नए साल से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा की बात करें तो वहां पर 18.20% पेट्रोल और 16% वैट डीजल पर है, जबकि पंजाब में 13.77% पेट्रोल पर वैट है, जबकि डीजल पर 9.92% वैट है. इसी तरह से दिल्ली की बात करें तो वहां पर 19.40% पेट्रोल पर वैट जबकि 16.75% डीजल पर वैट है. इसी तरह से गुजरात में देखें तो वहां पर 13.70% वैट पेट्रोल पर है, जबकि 14.90% डीजल पर वैट है.

450 का गैस सिलेंडर : बता दें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक दिन पहले यानी बुधवार को ही उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर के दामों में कमी करते हुए 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. सस्ता गैस सिलेंडर आम जनता को मिले इसको लेकर प्रदेश में भाजपा ने सरकार बनने से पहले अपने संकल्प पत्र में इसकी घोषणा की थी. संकल्प पत्र की घोषणा को एक-एक करके प्रदेश की भजनलाल सरकार पूरा कर रही है. इससे पहले पेपर लीक को लेकर भी SIT का गठन कर दिया गया है. वहीं, भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्पेशल टीम बना दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.