ETV Bharat / state

पहली सियासी परीक्षा में फेल हुई भजन लाल सरकार , श्रीकरणपुर चुनाव हार के बाद समीक्षा में जुटी भाजपा

SriKaranpur Assembly Election Result: श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. चुनाव के नतीजे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार के कारणों की समीक्षा करेंगे.

करणपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार
करणपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 3:23 PM IST

श्रीकरणपुर चुनाव हार के बाद समीक्षा में जुटी भाजपा

जयपुर. राजस्थान में बीजेपी ने जिस प्रत्याशी को चुनाव परिणाम आने से पहले मंत्री बनाया वो अब चुनाव हार गए. श्रीकरणपुर के विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा प्रत्याशी और भजन लाल सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने करीब 12 हजार वीटो से जीत दर्ज की है. सत्ता में होने के बावजूद हुई इस हार पर अब भाजपा आत्ममंथन में जुट गई है. बीजेपी अब हार के कारणों की समीक्षा करनेमे जुट गई है .

हार की समीक्षा करेगी भाजपा: 1 महीने पहले सप्ताह में आई भाजपा सरकार अपनी पहली सियासी परीक्षा में फेल हो गई है. श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा प्रत्याशी और भजनलाल सरकार में चुनाव के परिणाम आने से पहले मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल टीटी करीब 12000 वोटों से हार गए हैं. सत्ता में होने और मंत्री बनाए जाने के बावजूद भी मिली हार के बाद अब बीजेपी हार के कारणों पर मंथन करने में जुट गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से जब श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर सवाल किया तो ज्यादा कुछ कहने से बचते हुए नजर आए. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और उसके बाद जल्दी आपको बताएंगे. जोशी का सवाल को इस तरह से टालना ये साफ दिखा रहा है कि सत्ता में होने और तमाम प्रयासों के बाद मिली ये हार की गूंज दिल्ली तक जरूर सुनाई देगी.

पढ़ें: राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : बता दें की श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के ऊपर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था. कांग्रेस के नेता आरोप लगाते रहे है थे कि चुनाव जीतने के लिए संवैधानिक कानून का उल्लंघन करते हुए और आदर्श आचार संहिता को नहीं मानते हुए प्रत्याशी को मंत्री बनाया. इसके साथ तमाम सरकारी मशीनरी का इस चुनाव में दुरुपयोग किया गया. बता दें कि 30 दिसंबर को ही भजनलाल सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था जिसमें उन्होंने श्रीकरणपुर से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह टीटी को पार्टी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद सौंपा था. प्रत्याशी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और निर्वाचन आयोग तक इसकी शिकायत लेकर गए थे, हालांकि भाजपा इसे कानूनी रूप से सही मान रही थी.

पढ़ें: पीएम मोदी की राह पर सीएम भजनलाल, मंत्रियों से कही ये बड़ी बात

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान: बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से निकाली जा रही भारत विकसित संकल्प यात्रा अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जगतपुरा अभियान में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की. जोशी ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी प्रदेश को भरोसा है, 9 साल के केंद्र सरकार के कार्यकाल में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचा है. कार्यक्रम में अध्यक्ष सीपी जोशी के अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधायक कैलाश वर्मा, महापौर सौम्या गुजर, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

श्रीकरणपुर चुनाव हार के बाद समीक्षा में जुटी भाजपा

जयपुर. राजस्थान में बीजेपी ने जिस प्रत्याशी को चुनाव परिणाम आने से पहले मंत्री बनाया वो अब चुनाव हार गए. श्रीकरणपुर के विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा प्रत्याशी और भजन लाल सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने करीब 12 हजार वीटो से जीत दर्ज की है. सत्ता में होने के बावजूद हुई इस हार पर अब भाजपा आत्ममंथन में जुट गई है. बीजेपी अब हार के कारणों की समीक्षा करनेमे जुट गई है .

हार की समीक्षा करेगी भाजपा: 1 महीने पहले सप्ताह में आई भाजपा सरकार अपनी पहली सियासी परीक्षा में फेल हो गई है. श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा प्रत्याशी और भजनलाल सरकार में चुनाव के परिणाम आने से पहले मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल टीटी करीब 12000 वोटों से हार गए हैं. सत्ता में होने और मंत्री बनाए जाने के बावजूद भी मिली हार के बाद अब बीजेपी हार के कारणों पर मंथन करने में जुट गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से जब श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर सवाल किया तो ज्यादा कुछ कहने से बचते हुए नजर आए. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और उसके बाद जल्दी आपको बताएंगे. जोशी का सवाल को इस तरह से टालना ये साफ दिखा रहा है कि सत्ता में होने और तमाम प्रयासों के बाद मिली ये हार की गूंज दिल्ली तक जरूर सुनाई देगी.

पढ़ें: राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : बता दें की श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के ऊपर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था. कांग्रेस के नेता आरोप लगाते रहे है थे कि चुनाव जीतने के लिए संवैधानिक कानून का उल्लंघन करते हुए और आदर्श आचार संहिता को नहीं मानते हुए प्रत्याशी को मंत्री बनाया. इसके साथ तमाम सरकारी मशीनरी का इस चुनाव में दुरुपयोग किया गया. बता दें कि 30 दिसंबर को ही भजनलाल सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था जिसमें उन्होंने श्रीकरणपुर से भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह टीटी को पार्टी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद सौंपा था. प्रत्याशी को मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और निर्वाचन आयोग तक इसकी शिकायत लेकर गए थे, हालांकि भाजपा इसे कानूनी रूप से सही मान रही थी.

पढ़ें: पीएम मोदी की राह पर सीएम भजनलाल, मंत्रियों से कही ये बड़ी बात

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान: बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से निकाली जा रही भारत विकसित संकल्प यात्रा अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जगतपुरा अभियान में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की. जोशी ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी प्रदेश को भरोसा है, 9 साल के केंद्र सरकार के कार्यकाल में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचा है. कार्यक्रम में अध्यक्ष सीपी जोशी के अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विधायक कैलाश वर्मा, महापौर सौम्या गुजर, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.