जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. अब बदमाश सरेराह वारदात करने से भी नहीं चूक रहे हैं. दरअसल, गुरुवार को विधायकपुरी थाना इलाके में दो बदमाशों ने पोलो विक्ट्री के पास शालीमार चौराहे पर एक मिनी बस चालक पर दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. मिनी बस चालक पर चाकू से वार करने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मिनी बस चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है. वहीं बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई पुरानी रंजिश मान रही है.
उधर, घायल मिनी बस चालक का इलाज अस्पताल में जारी है. और उसके पर्चा बयानों के आधार पर पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों की धरपकड़ में लगी हुई है. वही दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.