जयपुर. चोरी के वाहन खरीदने और उन्हें बाजार में बेचने के आरोप में राजधानी पुलिस ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया गया कि जवान ऑन डिमांड गाड़ियां चोरी करवाता था और इनके कागजात बनवाकर बाजार में बेच देता था. उससे पूछताछ में कई वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना जाहिर की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद बिश्नोई ने बताया कि चोरी के वाहन खरीदने के आरोप में जयपुर पुलिस आयुक्तालय की CST ने कुलदीप सिंह शेखावत नाम के एक सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. वो जयपुर ग्रामीण इलाके के रुंडल गांव का निवासी है और राजपुताना राइफल्स (जयपुर कैंट) में तैनात है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने दो गाड़ियां बरामद की है. साथ ही अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.
वारदात का तरीका जान पुलिस भी हैरान - चोरी की गाड़ियां खरीदने और बेचने के लिए कुलदीप ने एक खास सिस्टम तैयार कर रखा था. वो अपने साथी विक्की से खास गाड़ियों की डिमांड करता था. विक्की इस डिमांड के बारे में गुड्डू उर्फ मुस्तकिम को बताता था और गुड्डू अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों की चोरी करता था. ये गाड़ियां विक्की के मार्फत कुलदीप तक पहुंचती थी.
इसे भी पढ़ें - बड़ी कार्रवाई: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार
दूसरे राज्यों से खरीदते थे एक्सीडेंटल वाहन - विक्की और कुलदीप दूसरे राज्यों से एक्सीडेंटल वाहन व्यक्तिगत रूप से या नीलामी में खरीदते थे और उन वाहनों को कबाड़ियों में बेच देते थे. लेकिन उन वाहनों के कागजात के आधार पर ये दोनों चोरी की गाड़ियां बाजार भाव में लोगों को बेच देते थे. इससे पहले बाकायदा वे चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर भी इतनी सफाई से बदलवाते थे कि किसी को पता तक नहीं चल पाता था.