जयपुर. ANM भर्ती 2018 से जुड़ी महिला अभ्यार्थियों का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है. अभ्यर्थी मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास के बाहर धरना दे रही हैं. सोमवार पूरी रात महिलाएं मंत्री के आवास के बाहर ही डटी रहीं.
महिला अभ्यार्थियों का कहना है कि अभी तक किसी ने कोई समझाइश का प्रयास नहीं किया है. अपनी मांगों को लेकर महिलाएं अपना धरना जारी रखेंगी. मंत्री परसादी लाल मीणा का कहना है कि ANM भर्ती नियुक्तियां करवाना उनके हाथ में नहीं है. इससे पहले भी 2 बार आवास के बाहर महिला अभ्यर्थी प्रदर्शन कर चुकी हैं, तब चिकित्सा मंत्री ने जल्द नियुक्ति आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था.
पढ़ें: नर्सिंग भर्ती 2013 से वंचित रहे अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन, ANM को नियुक्ति दिलाने की मांग
अभ्यर्थियों का कहना है कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं किये जा रहे. जिसके बाद आक्रोशित महिला अभ्यर्थियों ने चिकित्सा मंत्री के आवास के बाहर महापड़ाव शुरू कर दिया है. इनका कहना है कि 31 अगस्त, 2002 से 25 अगस्त 2011 के बीच राजस्थान की हजारों बालिकाओं ने जामिया उर्दू अलीगढ़ बोर्ड द्वारा आयोजित अदबी परीक्षा पास कर राजस्थान के राज्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया था. राजस्थान सरकार द्वारा एएनएम भर्ती 2018 में चयनित अन्य बोर्डों से उत्तीर्ण छात्राओं को एएनएम के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई, लेकिन जामिया उर्दू बोर्ड अलीगढ़ से उत्तीर्ण छात्राओं को चयन होने के बाद भी आज तक नियुक्ति नहीं दी गई है.