जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रदेश का आम बजट पेश करते हुए इसे 5 साल का विजन बताया. लेकिन बीजेपी नेताओं ने इस विजन को 5 साल का बजट करार दिया. उन्होंने एक लाख युवाओं को एक लाख रुपये तक का ऋण देने की घोषणा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार पहले साल महज 25 हजार युवाओं को ऋण देगी तो बाकी 75 हजार युवाओं को क्या 5 साल में ऋण दिया जाएगा.
वहीं, पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने इस बजट को झूठ का पुलिंदा करार दिया. उधर, महिला एवं बाल विकास विभाग को लेकर की गई घोषणाओं पर भी पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने सवाल खड़े किए. इतना ही नहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग में किए जा रहे 300 पदों पर भर्ती को भी बीजेपी की देन बताया.
महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए की गई घोषणाओं में...
- महिला सशक्तिकरण के लिए प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि की 1 हजार करोड़ से स्थापना
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि
- 300 पदों पर भर्ती
अनिता भदेल ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय को 6 हजार से 75 सौ किए जाने के फैसले को 12 सितंबर 2018 को केंद्र सरकार के द्वारा की गई घोषणा बताया. वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग में किए जा रहे 300 पदों पर भर्ती को भी बीजेपी की देन बताया. उन्होंने कहा कि ये भर्तियां बीजेपी सरकार के समय निकाल दी गईं थी, जिनका महज रिजल्ट आना बाकी है. भदेल ने प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि योजना को भी केंद्र सरकार की 'नारी तू नारायणी' का नाम परिवर्तित कर बनाई गई योजना बताया. ऐसे में विभाग के लिए की गई लगभग सभी घोषणाओं पर सवाल उठाये गये हैं.