बस्सी (जयपुर). बस्सी उपखंड के पंचायत समिति कार्यालय में गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई थी. बैठक में सीएमएचओ सौरभ आर्य और एसडीएम रामकुमार वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया.
इसके बाद चिकित्सकों ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया. गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज स्वास्थकर्मियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जा रहा है.
जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन, सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स से की ये अपील
राजधानी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हुआ. जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सहित कई अधिकारियों ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई. अंतर सिंह नेहरा ने स्वास्थ्यकर्मियों से आगे आकर वैक्सीन लगवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वैक्सीन बिल्कुल ठीक है.
अंतर सिंह नेहरा बनीपार्क स्थित सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने एक मैसेज दिखा कर वैरिफिकेशन करवाया. उनका बॉडी टेंपरेचर भी चेक किया गया और हाथ सैनिटाइज करवाए गए. उसके बाद उन्हें वैक्सीन लगाई गई. अंतर सिंह नेहरा के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी, सीएमएचओ प्रथम नरोत्तम शर्मा और एसीपी रितेश कुमार शर्मा भी पहुंचे. इन सभी को अब 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी.