जयपुर. सीएम अशोक गहलोत की पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता अलका गुर्जर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी बॉलीवुड के नहीं बल्कि रियल लाइफ के हीरो हैं. पीएम ने इसी के अनुरूप फैसले भी लिए हैं.
पूर्व विधायक व बीजेपी प्रवक्ता अलका गुर्जर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता यह नहीं भूले कि भाजपा के पास तो रियल लाइफ का हीरो है. लेकिन कांग्रेस के पास नौटंकी का पात्र रहा विदूषक का कैरेक्टर मौजूद है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुई अलका गुर्जर ने यह बात कही. अलका गुर्जर के अनुसार कांग्रेस नेताओं को जब भी अपनी सीट खतरे में नजर आती हैं तो वह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. जबकि लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं की सीट खतरे में है.
गुर्जर यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार से बौखला गए हैं. जिसके चलते वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. क्योंकि गहलोत सरकार के 2 महीने के कार्यकाल से ही प्रदेश की जनता ऊब चुकी है. कांग्रेस का चरित्र सबके सामने आ गया है.
गौरतलब है कि शनिवार को जमवारामगढ़ में हुई कांग्रेस की सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कटाक्ष किया था कि मोदी फिल्मी हीरो की तरह लटके झटके दिखाने में माहिर हैं. वे लच्छेदार बातें करते हैं. जिस पर अलका गुर्जर ने ये प्रतिक्रिया दी है.