जयपुर. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सलाहकार समिति के 24 सदस्यों को नियुक्ति दे दी है. इनमें से 10 सदस्य नामित और 6 सदस्य विशेष आमंत्रित भी हैं. वहीं, 8 सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों की भी लिए गए हैं. सलाहकार समिति का कार्यकाल 2 साल का होगा.
पढ़ें: आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!
बता दें कि समिति में 14 सदस्य स्थाई होते हैं, जबकि 10 सदस्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सिफारिश पर नियुक्त किए जाते हैं. राजनीतिक नियुक्ति में भाजपा को तवज्जो मिली है. सभी सदस्य भाजपा के कार्यकर्ता और नेता हैं. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि नियुक्तियां दिल्ली से की गई हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार होने के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी गई है.
पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 1151 नए केस, 12 की मौत, आंकड़ा 48,996
एयरपोर्ट सलाहकार समिति के नवनिर्वाचित सदस्य और राजस्थान यूथ बोर्ड के पूर्व सदस्य आशीष मेहता ने बताया कि समिति का कार्यकाल 2 साल का होगा. समिति एयरपोर्ट अथॉरिटी को जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों से जुड़ी समस्याओं को लेकर सलाह देगी. साथ ही एयरपोर्ट पर सुविधाओं को लेकर भी कार्य करेगी. इसके अलावा एयरलाइंस कंपनियों के साथ जयपुर से नए शहरों के बीच फ्लाइट संचालन के लिए भी समन्वय करेगी. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई नई सुविधाओं को देने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.
ये होंगे समिति के सदस्य
बगरू विधायक गंगा देवी, जयपुर के जिला अधिकारी, पुलिस उपायुक्त (पूर्व), होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि अजय अग्रवाल, राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष केएल जैन, जयपुर एयरपोर्ट के एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर और एयरलाइंस ऑपरेटिंग कमेटी के प्रतिनिधि.
ये हैं नामित सदस्य
आशीष मेहता, सीताराम गुप्ता, सुमित शर्मा, शशि कुमार, कार्तिक भापना, कैप्टन आरएस रावत, नरेंद्र हर्ष, अजय धंधिया, राजीव सुवालिया और नरेंद्र कुमार कट्टा.
ये हैं विशेष आमंत्रित सदस्य
जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट, कस्टम विभाग के सह आयुक्त, नागर विमानन के सह निदेशक और प्रमुख आव्रजन अधिकारी.