ETV Bharat / state

जयपुरः अवैध खनन के खिलाफ राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 6 वाहन जब्त - Jaipur News

जयपुर के बस्सी उपखंड में बुधवार को खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 6 वाहनों को जब्त किया गया है.

बस्सी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, Jaipur News
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 6:57 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन लगातार जारी है. बुधवार को खनन विभाग और राजस्व विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. एनजीटी के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने निर्देशित किया था, कि अवैध खनन पूरी तरीके से बंद किया जाए.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

बस्सी उपखंड कार्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित कल्पना नगर, मानगढ़ खोखावाला, दयारामपूरा, घाटा, बैनाड़ा और हरडी में स्थित अरावली की पहाड़ियों में लगातार ब्लास्टिक के जरिए अवैध खनन हो रहा था. इसको रोकने के लिए प्रशासन, खनन विभाग और JDA ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 वाहनों को जब्त किया है. इस दौरान अवैध खनन के लिए खानों की ओर जाने वाले करीब 12 रास्तों को जेसीबी की सहायता से अवरुद्ध किया गया.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

रोजाना ब्लास्टिंग, जेसीबी और अन्य माध्यम से सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर से अवैध खुदाई का कार्य धड़ल्ले से जारी है. लंबे समय से दैहान और कल्पना नगर के आसपास के क्षेत्रों में दिन-रात अवैध खनन का कार्य जोरों पर जारी है. इसको लेकर लगातार शिकायत के बावजूद माइनिंग विभाग की ओर सो किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

उपखण्ड अधिकारी रामकुवार वर्मा ने बताया, कि कल्पना नगर में एक चौकी बनाई जाएगी. उन्होंने बताया, कि इस चौकी की सहायता से क्रेशरों पर स्टोन कहां से आ रहा है इस पर नजर रखी जा सकेगी. कार्रवाई के दौरान बस्सी एसीपी सुरेश सांखला, कमिश्नररेट के 200 पुलिसकर्मी, खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही.

बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन लगातार जारी है. बुधवार को खनन विभाग और राजस्व विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. एनजीटी के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने निर्देशित किया था, कि अवैध खनन पूरी तरीके से बंद किया जाए.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

बस्सी उपखंड कार्यालय से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित कल्पना नगर, मानगढ़ खोखावाला, दयारामपूरा, घाटा, बैनाड़ा और हरडी में स्थित अरावली की पहाड़ियों में लगातार ब्लास्टिक के जरिए अवैध खनन हो रहा था. इसको रोकने के लिए प्रशासन, खनन विभाग और JDA ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 वाहनों को जब्त किया है. इस दौरान अवैध खनन के लिए खानों की ओर जाने वाले करीब 12 रास्तों को जेसीबी की सहायता से अवरुद्ध किया गया.

पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

रोजाना ब्लास्टिंग, जेसीबी और अन्य माध्यम से सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर से अवैध खुदाई का कार्य धड़ल्ले से जारी है. लंबे समय से दैहान और कल्पना नगर के आसपास के क्षेत्रों में दिन-रात अवैध खनन का कार्य जोरों पर जारी है. इसको लेकर लगातार शिकायत के बावजूद माइनिंग विभाग की ओर सो किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.

उपखण्ड अधिकारी रामकुवार वर्मा ने बताया, कि कल्पना नगर में एक चौकी बनाई जाएगी. उन्होंने बताया, कि इस चौकी की सहायता से क्रेशरों पर स्टोन कहां से आ रहा है इस पर नजर रखी जा सकेगी. कार्रवाई के दौरान बस्सी एसीपी सुरेश सांखला, कमिश्नररेट के 200 पुलिसकर्मी, खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.