ETV Bharat / state

Aaj Ka Panchang: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 15 जनवरी 2023 रविवार, शुभ मास माघ कृष्ण पक्ष. कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.

Aaj Ka Panchang
आज का पंचांग
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 9:53 AM IST

पंचांग (Aaj Ka Panchang 15 January) का सनातन धर्म में बहुत महत्व है. पंचांग (Panchang) के अनुसार, तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए की गणना की जाती है. हिंदू धर्म में आज के पंचांग में बताए गए मुहूर्त के अनुसार कार्य किया जाता है. आज दिनांक 15 जनवरी 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माघ का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि अष्टमी है. यहां जानिए दैनिक पंचांग (Panchang) क्या कहता है.

शुभ और अशुभ काल: हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सबुह 7 बजकर 14 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 5 बजकर 57 मिनट पर होगा. शुभ और अशुभ काल की बात करें तो कुलिक काल 03:00 से 04:30 तक, राहुकाल 4 बजकर 30 मिनट से 06:00 तक, अभिजीत मुहूर्त 12:14 से 12:57 तक रहेगा. विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. दुर्मुहूर्त 04 बजकर 31 मिनट से 05:14 तक है.

सूर्य आज मकर राशि में प्रवेश करेगा: पंचांग के अनुसार, सूर्य आज मकर राशि में प्रवेश करेगा. आज की चन्द्र राशि तुला है. अमांत महीना का पौष 23 चल रहा है. पूर्णिमांत महीना का माघ 9 है. पक्ष कृष्ण 8 चल रहा है. आज के पंचांग के अनुसार तिथि अष्टमी है जो 07:45 PM तक, बाद में नवमी तक रहेगी. नक्षत्र चित्रा है जो 07:11 PM तक, बाद में स्वाति में होगा. आज योग सुकर्मा बन रहा है. ये 11:50 AM तक, बाद में धृति तक रहेगा.

पढ़ें: Sun In Capricorn : पुत्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन राशियों को मिलेगा दोस्तों का साथ और धन-सम्मान

आज मकर संक्रांति का पर्व: पंचांग में कारण का पूरा उल्लेख किया गया है. करण बालव सुबह 07 बजकर 40 मिनट से लेकर बाद में कौलव 07 बजकर 45 मिनट तक होगा. उसके बाद तैतिल में प्रवेश करेगा. यमगण्ड 12 बजे से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी होने की वजह से पूरे देश में मकर संक्रान्ति समेत कई अन्य पर्व भी मनाए जाएंगे. पूरे दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा. द्विपुष्कर योग और रवि योग सहित कई शुभ योग भी बन रहे हैं.

पंचांग (Aaj Ka Panchang 15 January) का सनातन धर्म में बहुत महत्व है. पंचांग (Panchang) के अनुसार, तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए की गणना की जाती है. हिंदू धर्म में आज के पंचांग में बताए गए मुहूर्त के अनुसार कार्य किया जाता है. आज दिनांक 15 जनवरी 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माघ का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि अष्टमी है. यहां जानिए दैनिक पंचांग (Panchang) क्या कहता है.

शुभ और अशुभ काल: हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सबुह 7 बजकर 14 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 5 बजकर 57 मिनट पर होगा. शुभ और अशुभ काल की बात करें तो कुलिक काल 03:00 से 04:30 तक, राहुकाल 4 बजकर 30 मिनट से 06:00 तक, अभिजीत मुहूर्त 12:14 से 12:57 तक रहेगा. विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. दुर्मुहूर्त 04 बजकर 31 मिनट से 05:14 तक है.

सूर्य आज मकर राशि में प्रवेश करेगा: पंचांग के अनुसार, सूर्य आज मकर राशि में प्रवेश करेगा. आज की चन्द्र राशि तुला है. अमांत महीना का पौष 23 चल रहा है. पूर्णिमांत महीना का माघ 9 है. पक्ष कृष्ण 8 चल रहा है. आज के पंचांग के अनुसार तिथि अष्टमी है जो 07:45 PM तक, बाद में नवमी तक रहेगी. नक्षत्र चित्रा है जो 07:11 PM तक, बाद में स्वाति में होगा. आज योग सुकर्मा बन रहा है. ये 11:50 AM तक, बाद में धृति तक रहेगा.

पढ़ें: Sun In Capricorn : पुत्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन राशियों को मिलेगा दोस्तों का साथ और धन-सम्मान

आज मकर संक्रांति का पर्व: पंचांग में कारण का पूरा उल्लेख किया गया है. करण बालव सुबह 07 बजकर 40 मिनट से लेकर बाद में कौलव 07 बजकर 45 मिनट तक होगा. उसके बाद तैतिल में प्रवेश करेगा. यमगण्ड 12 बजे से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी होने की वजह से पूरे देश में मकर संक्रान्ति समेत कई अन्य पर्व भी मनाए जाएंगे. पूरे दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा. द्विपुष्कर योग और रवि योग सहित कई शुभ योग भी बन रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.