बांसवाड़ा. जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा- जगपुरा गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या की घटना सामने आई है. पुलिस को यह जानकारी रविवार दोपहर करीब 12 बजे मिली. शव को घटनास्थल पर चारपाई पर लाकर रखा गया था, और बुजुर्ग के सिर में गहरा घाव पाया गया. पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई थी, और शव को यहां लाकर रखा गया था.
मैं स्वयं मौके पर गया था, घटना स्थल का निरीक्षण किया है. किसी परिचित का हत्या में हाथ हो सकता है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
-हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी
थानाधिकारी राम सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान लक्ष्मीपुरा निवासी शंकर पुत्र कना कलासुआ के रूप में हुई है. शंकर अपने खेत पर स्थित एक कमरे में सो रहा था, और घटना की जानकारी सबसे पहले उसके भांजे की पत्नी को हुई. भांजे की पत्नी ने सुबह शंकर को मवेशी नहीं निकालते देखा तो उसे जगाने गई, जहां उसने शंकर के सिर में चोटें देखीं. इसके बाद सूचना परिजनों और गांव वालों को दी गई, और पुलिस को सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीएसपी और एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के नेतृत्व में घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पढ़ें: पत्नी को ले जाने की धमकी देता था युवक, पति ने कर दी दोनों की हत्या, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने बताया कि शव चारपाई पर पड़ा था, और रजाई उठाई हुई थी, जबकि नीचे गद्दा बिछा था. बिस्तर से सिर ही बाहर निकला हुआ था. हालांकि, मौके पर एक भी बूंद खून का नहीं मिला. पुलिस के प्रारंभिक आकलन में यह बात सामने आई कि हत्या धारदार हथियार से की गई हो सकती है. पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच कराई गई, लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने नहीं आई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस का मानना है कि हत्या में किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है. मृतक का घर घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर था, और वह अपने खेत पर मवेशियों की देखभाल करने के लिए रह रहा था. मृतक के बेटे और बहू अहमदाबाद में रहते हैं, जबकि अन्य परिजन गांव में ही रहते हैं.