आज का पंचांग (Aaj ka Panchang): आज दिनांक 27 मार्च 2023 है. पंचांग के अनुसार वार सोमवार है. तिथी 06 षष्ठी 17:28 तक है. इस समय शुक्ल पक्ष चल रहा है. माह की बात करें तो चैत्र है. हिंदू पंचांग के अनुसार, नक्षत्र रोहिणी चल रहा है, जो 15:26 तक है. योग करण 23:18 तक है. करण तैतिल 17:28 तक है. आज चन्द्रमा वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा. चलिए जानते हैं सूर्योदय और सूर्यास्त का समय और राहुल काल से लेकर चौघड़िया दिन-रात का. साथ ही निवारण और उपाय.
आज के पंचांग के अनुसार, सूर्योदय सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 18 बजकर 38 मिनट पर होगा. वहीं, आज का दिशा शूल पूर्व की तरफ है. इसके निवारण के लिए उपाय है कि दूध का सेवन करें. अब बात करते हैं कौन सी ऋतु चल रही है. पंचांग के अनुसार ऋतु बंसत ऋतु चल रही है. गुलीक काल 14:04 से 15:36 तक रहेगा. राहु काल 07:57 से 09:29 तक होगा.
हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त 12:08 से 12:57 तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.
पढ़े Aaj Ka Rashifal : इन 5 राशि वालों के लिए आज का दिन उत्तम, लेकिन इन राशियों के लिए निराशाजनक
चौघड़िया दिन-रात का: दिन का चौघड़िया का चंचल 14.04 से 15.36 तक है. इसमें लाभ 15.36 से 17:08 तक मिलेगा, अमृत काल 06:26 से 07.57 तक. शुभ समय 09:29 से 11:01 तक. वहीं, पंचांग के अनुसार आज चौघड़िया दिन का दोबारा चंचल रहेगा. चौघड़िया रात का लाभ 23:04 से 00:32 तक, शुभ 2:00 से 03:28 तक. अमृत काल 03:28 से 04:57 तक, चंचल 04:57 से 06:25 तक है. दोबारा शुभ 02:00 से 03:28 तक है.
पढ़ें नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की होती पूजा, यह कामना होती मां की आराधना से पूरी
आज के विशेष योग: वर्ष का 006वां दिन है. पंचांग के अनुसार, सूर्य- स्कंद षष्ठी, अशोका षष्ठी (बंगाल), कुमारयोग सूर्योदय से 15:26, रवियोग समाप्त 15:26, अमृतसिद्धियोग 15:26 से सूर्योदय, पंचरात्रव्रत (नक्त), यमुना जयंती, मेला माईसरखाना (पंजाब) कुमारव्रत रोहिणी व्रत, बुध उदय 14: 32 है. वास्तु के अनुसार नवरात्रि में मुख्य द्वार के बाहर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. ऐसा करने से घर के सदस्य नीरोग रहेेगे.