आज का पंचांग (Aaj ka Panchang): आज 21 मार्च 2023 वार मंगलवार है. पंचांग के अनुसार इस समय बंसत ऋतु चल रही है. चैत्र मास का कृष्ण पक्ष है. चंद्रमा आज कुम्भ:-11:57/मीन में रहेगा. ग्रह नक्षत्रों की दशा की बात करें तो आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र 17:25 है. योग शुभ 12:40 तक है. करण चतुष्पाद 12:18 तक है. तिथि चतुर्दशी है जो 25: 47 से रहेगी. आज सूर्योदय 06:36 पर और सूर्यास्त 18:40 पर होना है.
राहु काल की दशा: गुलिक काल 12:34 से 14:05 के बीच है जबकि राहु काल 15:36 से 17:06 के बीच रहेगा. अभीजित मुहूर्त 12:10 से 12:59 तक है. इस समय विक्रम संवत् 2080 और शक संवत् 1944 चल रहा है. जबकि युगाब्द 5124 है. इस संवत्सर का नाम नल है. इस बार उत्तर दिशा की ओर दिशा शूल पड़ा रहा है. ऐसे में निवारण के लिए तिल का सेवन करें.
चौघड़िया इस प्रकार है: दिन का चौघड़िया का चंचल 20:06 से 21:35 तक है. इसमें लाभ 11:04 से 12:34 तक मिलेगा, अमृत काल 12:34 से 14:05 तक. शुभ समय 15:36 से 17:06 तक. चौघड़िया रात का लाभ 20:06 से 21:35 तक, शुभ 23:05 से 00:34 तक. अमृत काल 00:34 से 02:03 तक, चंचल 02:03 से 03:32 तक है.
आज का विशेष योग: 21 मार्च मंगलवार का दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 352वां दिन है. देव पित्र अमावस्या, मन्वादि, विक्रम संवत 2079 समाप्त,अन्वाधान, जमशेदी नवरोज (पारसी), सिद्बियोग 17:25 से सूर्योदय तक है. वैधृति महापात प्रारंभ 27:49, पितृव्रत समाप्त, चान्द्र संवत्सर पूर्ण, वहिव्रत. वास्तु टिप्स: जिन कपड़ों को पहन कर स्नान किया गया हो, उस कपड़े को सिर से स्पर्श ना करें.