ETV Bharat / state

Aaj ka Panchang: देखाें आज का शुभ-अशुभ योग और अभिजीत मुहुर्त, कैसे बन रहे संयोग - चौघड़िया दिन का

आज के पंचांग के अनुसार (Aaj ka Panchang) चन्द्रमा आज धनु और मकर राशि में विचरण करेगा. आज पश्चिम दिशा की ओर दिशा शूल पड़ेगा. इसके निवारण के लिए जौ का सेवन लाभकारी रहेगा.

Aaj ka Panchang
Aaj ka Panchang
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:44 AM IST

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang): आज 19 मार्च 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार ऋतु वसंत है और चैत्र मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. चंद्रमा आज मकर राशि में 11: 17 तक रहेगा फिर कुम्भ राशि में प्रवेश करेगा. ग्रह नक्षत्रों की दशा की बात करें तो आज 22:03 तक धनिष्ठा नक्षत्र है. योग सिद्ध 20:06 है. कऱण तैतिल 08: 07 है. आज सूर्योदय 06:38 पर और सूर्यास्त 18:39 पर होना है.

राहु काल की दशा
गुलिक काल 15:36 से 17:06 के बीच है जबकि राहु काल 17:06 से 18:36 के बीच रहेगा. अभीजित मुहूर्त 12:11 से 12:59 तक है. तिथि द्वादशी है जो 08: 07 तक रहेगी फिर 28:55 से त्रयोदशी रहेगी. विक्रम संवत् 2079 है और शक संवत् 1944 चल रहा है. जबकि युगाब्द 5124 और संवत्सर का नाम नल. इस बार पश्चिम दिशा की ओर दिशा शूल पड़ा रहा है. ऐसे में निवारण के लिए जौ का सेवन करें.

पढ़ें.आज का राशिफल: रविवार को सितारों ने क्या सोच रखा है आपके लिए, आइए जानते हैं आज के राशिफलमें

चौघड़िया इस प्रकार है:
दिन का चौघड़िया का चंचल 08:04 से 09:34 तक है. इसमें लाभ 09:34 से 11:05 तक मिलेगा, अमृत काल 11:05 से 12:35 तक, शुभ समय 14:05 से 15:36 तक. चौघड़िया रात का लाभ 02:04 से 03:34 तक, शुभ 18:36 से 20:06 तक फिर 05:03 से 06:33 तक, अमृत काल 20:06 से 21:35 तक, चंचल 21:35 से 23:05 तक है.

आज का विशेष योग: 19 मार्च रविवार का दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 350 वां दिन है. भद्र प्रारंभ 28:55 से दिनांक 20/03/2023 को 15:20 तक और पृथ्वीलोक अशुभ पूर्व, पंचक प्रारंभ 11:17 तक होगा. प्रदोष के साथ वारुणी योग 2:03 से 28:55 तक है. आज से कैलादेवी मेला प्रारंभ हो रहा है. दग्धयोग सूर्योदय से 08: 07 और राजयोग से 08: 07 पर है.

वास्तु टिप्स: जूता चप्पल पहन कर जमीन पर कभी ना बैठें. दोष होता है.

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang): आज 19 मार्च 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार ऋतु वसंत है और चैत्र मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. चंद्रमा आज मकर राशि में 11: 17 तक रहेगा फिर कुम्भ राशि में प्रवेश करेगा. ग्रह नक्षत्रों की दशा की बात करें तो आज 22:03 तक धनिष्ठा नक्षत्र है. योग सिद्ध 20:06 है. कऱण तैतिल 08: 07 है. आज सूर्योदय 06:38 पर और सूर्यास्त 18:39 पर होना है.

राहु काल की दशा
गुलिक काल 15:36 से 17:06 के बीच है जबकि राहु काल 17:06 से 18:36 के बीच रहेगा. अभीजित मुहूर्त 12:11 से 12:59 तक है. तिथि द्वादशी है जो 08: 07 तक रहेगी फिर 28:55 से त्रयोदशी रहेगी. विक्रम संवत् 2079 है और शक संवत् 1944 चल रहा है. जबकि युगाब्द 5124 और संवत्सर का नाम नल. इस बार पश्चिम दिशा की ओर दिशा शूल पड़ा रहा है. ऐसे में निवारण के लिए जौ का सेवन करें.

पढ़ें.आज का राशिफल: रविवार को सितारों ने क्या सोच रखा है आपके लिए, आइए जानते हैं आज के राशिफलमें

चौघड़िया इस प्रकार है:
दिन का चौघड़िया का चंचल 08:04 से 09:34 तक है. इसमें लाभ 09:34 से 11:05 तक मिलेगा, अमृत काल 11:05 से 12:35 तक, शुभ समय 14:05 से 15:36 तक. चौघड़िया रात का लाभ 02:04 से 03:34 तक, शुभ 18:36 से 20:06 तक फिर 05:03 से 06:33 तक, अमृत काल 20:06 से 21:35 तक, चंचल 21:35 से 23:05 तक है.

आज का विशेष योग: 19 मार्च रविवार का दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 350 वां दिन है. भद्र प्रारंभ 28:55 से दिनांक 20/03/2023 को 15:20 तक और पृथ्वीलोक अशुभ पूर्व, पंचक प्रारंभ 11:17 तक होगा. प्रदोष के साथ वारुणी योग 2:03 से 28:55 तक है. आज से कैलादेवी मेला प्रारंभ हो रहा है. दग्धयोग सूर्योदय से 08: 07 और राजयोग से 08: 07 पर है.

वास्तु टिप्स: जूता चप्पल पहन कर जमीन पर कभी ना बैठें. दोष होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.