जयपुर: पेपर लीक के आरोपों से घिरी एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर सियासी और कानूनी घमासान मचा हुआ है. एक तरफ कांग्रेस हमलावर हो रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने कोर्ट में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को फिलहाल रद्द नहीं करने का जवाब पेश किया है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर कहा कि जांच एजेंसी, मंत्रिमंडल सब कमेटी और गृह विभाग ने अनुशंसा कर दी है, तो फिर परीक्षा रद्द होनी चाहिए. परीक्षा रद्द नहीं हो रही है, तो फिर सरकार से ही पूछा जाए, क्यों रद्द नहीं हो रही है?
सरकार के मुखिया पूछो: सरकार के जवाब पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि तीन-चार फर्जी एसआई को पकड़ने में भी समय लग जाता है. 1 साल की लंबी एक्सरसाइज में अभी तक 50 सब इंस्पेक्टर पकड़े गए हैं. एक आरपीएससी का मेंबर पकड़ा गया था, बाबूलाल कटारा. उसने यह बयान दिया था कि रामूराम रायका को एक महीने पहले पेपर मिल गया था. प्रिंट होने से पहले पेपर बाहर आ गया था. कोर्ट में जो मामला पेंडिंग है उस पर कोई विशेष कमेंट तो नहीं कर सकते, लेकिन एसओजी ने पेपर रद्द करना माना है, पुलिस हैडक्वाटर ने पेपर रद्द करने की बात कही, एडवोकेट जनरल की राय भी रद्द करने की थी. कैबिनेट सब कमेटी ने भी रद्द करने को कहा है. अब परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही, सरकार के मुखिया से पूछें.
पढ़ें: एसआई भर्ती 2021 नहीं होगी रद्द, भजनलाल सरकार ने हाईकोर्ट में पेश किया जवाब - SI RECRUITMENT
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मैंने लड़ी थी और भावनात्मक रूप से इस मुद्दे से जुड़ा हुआ हूं. मैं तो यह चाहूंगा और मुख्यमंत्री से निवेदन करूंगा कि बहु संख्यक लोग चाहते हैं कि कार्रवाई होनी चाहिए. रद्द नहीं करेंगे, तो थानों में फर्जी थानेदार बड़ी संख्या में पहुंच जाएंगे. ऐसे में लॉ एंड आडर की क्या स्थिति होगी. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल किरोड़ी लाल मीणा तबादलों से जुड़े मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात करने उनके बंगले पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दिए गए जवाब पर सवाल किया था.