ETV Bharat / state

RTH protest : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मिला डॉक्टरों का दल, डोटासरा बोले सरकार वार्ता के लिए हमेशा तैयार - जयपुर से डॉक्टरों के विरोध की खबर

प्रदेश में राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष गोविंद सिंह डोटासरा से उनके आवास पर मिला. लगभग 30 मिनट चली वार्ता में डॉक्टरों ने अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा से मिला डॉक्टरों का दल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा से मिला डॉक्टरों का दल
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 11:47 AM IST

जयपुर. बीते करीब 2 सप्ताह से राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ प्रदेश ने प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर सड़कों पर हैं. उन्होंने निजी अस्पतालों में काम बंद कर रखा है, ऐसे में मरीज परेशान हैं. सरकार की ओर से भी यह साफ कर दिया गया है कि डॉक्टरों की जो भी मांग थी उसे मानते हुए बिल तैयार किया गया है. लेकिन जिस तरह से डॉक्टर राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग पर अड़े हैं उस मांग को सरकार मानने के लिए तैयार नहीं है.

दो दिन पहले डॉक्टरों को वार्ता के लिए मध्यस्थता करने की बात कह चुके राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से आज डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी बातों से डोटासरा को विस्तार से अवगत करवाया. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने डॉक्टरों से बिल वापस लेने के संबंध में कोई बात नहीं की लेकिन उन्होंने डॉक्टरों को यह आश्वासन जरूर दिया है कि डॉक्टर जब चाहे वह उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सकते हैं,उसके लिए सरकार के द्वार खुले हैं.

उन्होंने सीधे तौर पर डॉक्टरों से एक ही बात कही कि जो भी नियम डॉक्टर चाहते हैं उसे इस बिल में समाहित किए जाएंगे वह नियम लागू करने के लिए सरकार भी तैयार है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते वह भी राइट टू हेल्थ बिल में नियम को लेकर चल रही अनिश्चितता की स्थिति साफ करना चाहते हैं. ऐसे में बिल में जो बातें सरकार ने नियमों में लागू करने की बात कही है वह नियम तैयार होते समय जोड़ दिए जाएंगे.

पढ़ें RTH पर आज हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई, जानिए क्या है चिकित्सकों का रुख

जब डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल की पेचीदगियों से संबंधित तकनीकी पहलू रखे. तब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी साफगोई से कहा कि वह तकनीकी पहलुओं पर ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. लेकिन जिन उच्च अधिकारियों से डॉक्टर चाहे उनसे इस विषय पर बात कर सकते हैं. साथ ही यह भी कहा कि वे जब भी चाहें तब मैं वार्ता में मध्यस्थता करने को तैयार हूं.

डॉक्टरों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने सकारात्मक रुझान दिखाते हुए जल्द ही इस बारे में आगे बात करने की बात कही. हालांकि अभी डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस नहीं ली है लेकिन डॉक्टरों ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि हम भी नहीं चाहते हैं कि मरीज परेशान हों. हम (डॉक्टर) केवल इस बिल की विसंगतियों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.

जयपुर. बीते करीब 2 सप्ताह से राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ प्रदेश ने प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर सड़कों पर हैं. उन्होंने निजी अस्पतालों में काम बंद कर रखा है, ऐसे में मरीज परेशान हैं. सरकार की ओर से भी यह साफ कर दिया गया है कि डॉक्टरों की जो भी मांग थी उसे मानते हुए बिल तैयार किया गया है. लेकिन जिस तरह से डॉक्टर राइट टू हेल्थ बिल वापस लेने की मांग पर अड़े हैं उस मांग को सरकार मानने के लिए तैयार नहीं है.

दो दिन पहले डॉक्टरों को वार्ता के लिए मध्यस्थता करने की बात कह चुके राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से आज डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी बातों से डोटासरा को विस्तार से अवगत करवाया. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने डॉक्टरों से बिल वापस लेने के संबंध में कोई बात नहीं की लेकिन उन्होंने डॉक्टरों को यह आश्वासन जरूर दिया है कि डॉक्टर जब चाहे वह उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सकते हैं,उसके लिए सरकार के द्वार खुले हैं.

उन्होंने सीधे तौर पर डॉक्टरों से एक ही बात कही कि जो भी नियम डॉक्टर चाहते हैं उसे इस बिल में समाहित किए जाएंगे वह नियम लागू करने के लिए सरकार भी तैयार है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाते वह भी राइट टू हेल्थ बिल में नियम को लेकर चल रही अनिश्चितता की स्थिति साफ करना चाहते हैं. ऐसे में बिल में जो बातें सरकार ने नियमों में लागू करने की बात कही है वह नियम तैयार होते समय जोड़ दिए जाएंगे.

पढ़ें RTH पर आज हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई, जानिए क्या है चिकित्सकों का रुख

जब डॉक्टरों ने राइट टू हेल्थ बिल की पेचीदगियों से संबंधित तकनीकी पहलू रखे. तब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी साफगोई से कहा कि वह तकनीकी पहलुओं पर ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं. लेकिन जिन उच्च अधिकारियों से डॉक्टर चाहे उनसे इस विषय पर बात कर सकते हैं. साथ ही यह भी कहा कि वे जब भी चाहें तब मैं वार्ता में मध्यस्थता करने को तैयार हूं.

डॉक्टरों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई, जिसके बाद डॉक्टरों ने सकारात्मक रुझान दिखाते हुए जल्द ही इस बारे में आगे बात करने की बात कही. हालांकि अभी डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस नहीं ली है लेकिन डॉक्टरों ने भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कहा कि हम भी नहीं चाहते हैं कि मरीज परेशान हों. हम (डॉक्टर) केवल इस बिल की विसंगतियों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.