ETV Bharat / state

जयपुर: शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति के बैग से 70 हजार रुपए चोरी - man going to attend marriage

जयपुर में एक व्यक्ति से करीब 70 हजार रुपए चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर में 70 हजार चोरी, theft in jaipur
शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति के बैग से हुआ 70 हजार पार
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 2:05 PM IST

जयपुर. यात्रियों के साथ ठगी, चोरी और जहरखुरानी जैसी घटनाओं का होना आम हो गया है. इसी कड़ी में जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके में देखने को मिला है, जहां अलवर से जयपुर के लिए आए एक यात्री का शाहपुरा में किसी ने बैग से 70 हजार रुपए चुरा लिए. घर जाकर बैग देखने पर उसे रुपए चोरी होने का पता चला. इस पर पीड़ित ने शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति के बैग से हुआ 70 हजार पार

जानकारी के अनुसार अलवर निवासी मुकेश कुमार वर्मा जयपुर अपने परिचित के शादी समारोह में शरीक होने के लिए अपने परिवार के साथ बस द्वारा रवाना हुआ था. मुकेश कुमार शाहपुरा स्थित जयपुर तिराहे पर उतर गया. यहां से मुकेश कुमार सवारी वाहन में बैठ कर जयपुर के लिए रवाना हो गया. इस दौरान मुकेश ने अपने साथ लाए बैग और अन्य सामान वाहन के पिछले हिस्से में रख दिया. पिछले हिस्से में अन्य 7-8 सवारियां बैठे हुए थे. जिसके बाद मुकेश अपने परिवार के साथ जयपुर स्थित 14 नम्बर उतर कर खुद के वाहन से घर चला गया.

पढ़ें-प्रवासी राजस्थानियों और प्रदेश के बीच सेतू बने 'राजस्थान फाउण्डेशन' : गहलोत

घर जाने के बाद उसने अपना बैग की जांच की तो बैग से करीब 70 हजार रुपए गायब थे. जिसके चलते उसके होश उड़ गए. इसके बाद वो शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचा और रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने सवारी वाहन चालक से पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. यात्रियों के साथ ठगी, चोरी और जहरखुरानी जैसी घटनाओं का होना आम हो गया है. इसी कड़ी में जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके में देखने को मिला है, जहां अलवर से जयपुर के लिए आए एक यात्री का शाहपुरा में किसी ने बैग से 70 हजार रुपए चुरा लिए. घर जाकर बैग देखने पर उसे रुपए चोरी होने का पता चला. इस पर पीड़ित ने शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

शादी समारोह में जा रहे व्यक्ति के बैग से हुआ 70 हजार पार

जानकारी के अनुसार अलवर निवासी मुकेश कुमार वर्मा जयपुर अपने परिचित के शादी समारोह में शरीक होने के लिए अपने परिवार के साथ बस द्वारा रवाना हुआ था. मुकेश कुमार शाहपुरा स्थित जयपुर तिराहे पर उतर गया. यहां से मुकेश कुमार सवारी वाहन में बैठ कर जयपुर के लिए रवाना हो गया. इस दौरान मुकेश ने अपने साथ लाए बैग और अन्य सामान वाहन के पिछले हिस्से में रख दिया. पिछले हिस्से में अन्य 7-8 सवारियां बैठे हुए थे. जिसके बाद मुकेश अपने परिवार के साथ जयपुर स्थित 14 नम्बर उतर कर खुद के वाहन से घर चला गया.

पढ़ें-प्रवासी राजस्थानियों और प्रदेश के बीच सेतू बने 'राजस्थान फाउण्डेशन' : गहलोत

घर जाने के बाद उसने अपना बैग की जांच की तो बैग से करीब 70 हजार रुपए गायब थे. जिसके चलते उसके होश उड़ गए. इसके बाद वो शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचा और रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने सवारी वाहन चालक से पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Intro:यात्रियों के साथ ठगी, चोरी व जहरखुरानी जैसी घटनाओं का होना आम हो गया है। ऐसा ही एक मामला शाहपुरा थाना इलाके में देखने को मिला है, जहां अलवर से जयपुर के लिए आए एक यात्री का शाहपुरा में किसी ने बैग से 70 हज़ार रुपए पार कर लिए। घर जाकर बैग देखने पर उसे रुपए चोरी होने का पता चला। इस पर पीड़ित ने शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।Body:यात्रियों के साथ ठगी, चोरी व जहरखुरानी जैसी घटनाओं का होना आम हो गया है। ऐसा ही एक मामला शाहपुरा थाना इलाके में देखने को मिला है, जहां अलवर से जयपुर जाने के लिए शाहपुरा आए एक यात्री के शाहपुरा में किसी ने बैग से 70 हज़ार रुपए पार कर लिए। घर जाकर बैग देखने पर उसे रुपए चोरी होने का पता चला। इस पर पीड़ित ने शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार अलवर निवासी मुकेश कुमार वर्मा जयपुर किसी शादी समारोह में शरीक होने के लिए अपने परिवार के साथ बस द्वारा रवाना हुआ था। मुकेश कुमार शाहपुरा स्थित जयपुर तिराहे पर उतर गया। यहां से मुकेश कुमार सवारी वाहन में बैठ कर जयपुर के लिए रवाना हो गया। इस दौरान मुकेश कुमार ने अपने साथ लाए बैग व अन्य सामान वाहन के पिछले हिस्से में रख दिया। पिछले हिस्से में अन्य 7-8 सवारियां बैठी हुई थी। मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ जयपुर स्थित 14 नम्बर उतर कर स्वयं के वाहन से घर चला गया। घर जाने के बाद उसने अपना बैग चैक किया तो बैग से करीब 70 हज़ार रुपए गायब मिले। यह देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद मुकेश कुमार शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचा और रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सवारी वाहन चालक से पूछताछ की, लेकिन रुपए चोरी होने के मामले में कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, पीड़ित मुकेश कुमार ने बताया कि उसे वे रुपए किसी को देने थे। उसे शक है कि सवारी वाहन के पिछले हिस्से में जो सवारियां बैठी थी, उन्होंने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.