जयपुर. यात्रियों के साथ ठगी, चोरी और जहरखुरानी जैसी घटनाओं का होना आम हो गया है. इसी कड़ी में जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके में देखने को मिला है, जहां अलवर से जयपुर के लिए आए एक यात्री का शाहपुरा में किसी ने बैग से 70 हजार रुपए चुरा लिए. घर जाकर बैग देखने पर उसे रुपए चोरी होने का पता चला. इस पर पीड़ित ने शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार अलवर निवासी मुकेश कुमार वर्मा जयपुर अपने परिचित के शादी समारोह में शरीक होने के लिए अपने परिवार के साथ बस द्वारा रवाना हुआ था. मुकेश कुमार शाहपुरा स्थित जयपुर तिराहे पर उतर गया. यहां से मुकेश कुमार सवारी वाहन में बैठ कर जयपुर के लिए रवाना हो गया. इस दौरान मुकेश ने अपने साथ लाए बैग और अन्य सामान वाहन के पिछले हिस्से में रख दिया. पिछले हिस्से में अन्य 7-8 सवारियां बैठे हुए थे. जिसके बाद मुकेश अपने परिवार के साथ जयपुर स्थित 14 नम्बर उतर कर खुद के वाहन से घर चला गया.
पढ़ें-प्रवासी राजस्थानियों और प्रदेश के बीच सेतू बने 'राजस्थान फाउण्डेशन' : गहलोत
घर जाने के बाद उसने अपना बैग की जांच की तो बैग से करीब 70 हजार रुपए गायब थे. जिसके चलते उसके होश उड़ गए. इसके बाद वो शाहपुरा पुलिस थाने पहुंचा और रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने सवारी वाहन चालक से पूछताछ भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.