जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 13 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. वहीं 9:00 बजे तक प्रदेश में कुल मतदान 13.10 प्रतिशत हुआ.
इतने प्रतिशत हो चुका मतदान
टोंक सवाई माधोपुर में 11.58
अजमेर में 12.57
पाली में 12.45
जोधपुर में 13.65
बाड़मेर में 13.43
जालौर में 13.82
उदयपुर में 11.92
बांसवाड़ा में 14.44
चित्तौड़गढ़ में 14.09
राजसमंद में 13.23
भीलवाड़ा में 12.72
कोटा में 13.73
झालावाड़ बारां में 13.03
वहीं प्रदेश में हो रहे मतदान के ऊपर सचिवालय में अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. सचिवालय के समिति कक्ष में वेबकास्टिंग की जा रही है. जहां से प्रदेश के सभी संवेदनशील केंद्रों पर नजर रखी जा रही है. इस बार 11234 संवेदनशील केंद्र हैं. जिसमें 2987 संवेदनशील केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है.
निर्वाचन विभाग कंट्रोल रूम सुबह से ही मॉनिटरिंग कर रहा है. मतदान के दौरान आने वाली शिकायतों को पूरा करने में निर्वाचन विभाग की टीम में लगी हुई है. झालावाड़ कैथून में गड़बड़ी की शिकायत आई थी कि अतुल में ईवीएम खराब की शिकायत आई थी.
जहां पर मतदान रुकने के बाद उसे ठीक किया गया करीब आधे घंटे के मतदान रुकने के बाद में मदारपुर कैसे ठीक हुई. झालावाड़ में बीजेपी के उम्मीदवार दुष्यंत सिंह ने बिजली गुल होने और ईवीएम खराब नाराजगी जताई 1 घंटे के इंतजार की शिकायत के बाद में व्यवस्था को दुरुस्त कर मतदान प्रक्रिया शुरू की गई.