जयपुर. प्रदेश में होने वाले पंचायत राज चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार ने 42 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिए हैं.
आगामी महीने में राजस्थान में होने वाले पंचायत राज चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. तबादला सूची में जयपुर द्वितीय ,उदयपुर और अजमेर जिले में खाली चल रहे रसद अधिकारियों के पद भरे गए हैं.
पढ़ेंः सीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े, कहा - समाज सेवा के लिए अन्य लोग भी आएं आगे
वहीं, इस तबादला सूची में अधिकतर उपखंड अधिकारी स्तर के पदों पर तबादला किया गया है. जारी की गई सूची में हाकम खान को एडीएम फलोदी, गुंजन सोनी को एडीएम श्री गंगानगर रामअवतार शर्मा को एडीएम भरतपुर
इसी तरह राकेश कुमार शर्मा को सचिव खेल विभाग, गोपाल सिंह को जिला रसद अधिकारी द्वितीय जयपुर लगाया गया है. जबकि, प्रियंका जोधावत को रसद अधिकारी उदयपुर लगाया है.