ETV Bharat / state

जयपुर: 42 RAS का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 7:46 PM IST

देश में होने वाले पंचायत राज चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार ने 42 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिए हैं.

42 RAS अधिकारियों का तबादला, 42 RAS officers transferred
42 RAS का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर. प्रदेश में होने वाले पंचायत राज चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार ने 42 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिए हैं.

42 RAS का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

आगामी महीने में राजस्थान में होने वाले पंचायत राज चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. तबादला सूची में जयपुर द्वितीय ,उदयपुर और अजमेर जिले में खाली चल रहे रसद अधिकारियों के पद भरे गए हैं.

42 RAS अधिकारियों का तबादला, 42 RAS officers transferred
RAS अधिकारियों की तबादला सूची

पढ़ेंः सीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े, कहा - समाज सेवा के लिए अन्य लोग भी आएं आगे

वहीं, इस तबादला सूची में अधिकतर उपखंड अधिकारी स्तर के पदों पर तबादला किया गया है. जारी की गई सूची में हाकम खान को एडीएम फलोदी, गुंजन सोनी को एडीएम श्री गंगानगर रामअवतार शर्मा को एडीएम भरतपुर

42 RAS अधिकारियों का तबादला, 42 RAS officers transferred
RAS अधिकारियों की तबादला सूची

इसी तरह राकेश कुमार शर्मा को सचिव खेल विभाग, गोपाल सिंह को जिला रसद अधिकारी द्वितीय जयपुर लगाया गया है. जबकि, प्रियंका जोधावत को रसद अधिकारी उदयपुर लगाया है.

जयपुर. प्रदेश में होने वाले पंचायत राज चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. प्रदेश सरकार ने 42 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिए हैं.

42 RAS का तबादला, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

आगामी महीने में राजस्थान में होने वाले पंचायत राज चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. तबादला सूची में जयपुर द्वितीय ,उदयपुर और अजमेर जिले में खाली चल रहे रसद अधिकारियों के पद भरे गए हैं.

42 RAS अधिकारियों का तबादला, 42 RAS officers transferred
RAS अधिकारियों की तबादला सूची

पढ़ेंः सीएम ने सरकारी स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े, कहा - समाज सेवा के लिए अन्य लोग भी आएं आगे

वहीं, इस तबादला सूची में अधिकतर उपखंड अधिकारी स्तर के पदों पर तबादला किया गया है. जारी की गई सूची में हाकम खान को एडीएम फलोदी, गुंजन सोनी को एडीएम श्री गंगानगर रामअवतार शर्मा को एडीएम भरतपुर

42 RAS अधिकारियों का तबादला, 42 RAS officers transferred
RAS अधिकारियों की तबादला सूची

इसी तरह राकेश कुमार शर्मा को सचिव खेल विभाग, गोपाल सिंह को जिला रसद अधिकारी द्वितीय जयपुर लगाया गया है. जबकि, प्रियंका जोधावत को रसद अधिकारी उदयपुर लगाया है.

Intro:42 आरएसएस का तबादला,कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर (इंट्रो)
प्रदेश में होने वाले पंचायत राज चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रदेश सरकार ने 42 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सोमवार शाम आदेश जारी कर दिए हैं। आगामी माह में राजस्थान में होने वाले पंचायत राज चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। तबादला सूची में जयपुर द्वितीय ,उदयपुर और अजमेर जिले में खाली चल रहे हैं रसद अधिकारियों के पद भरे गए हैं। वहीं इस तबादला सूची में अधिकतर उपखंड अधिकारी स्तर के पदों पर तबादला किया गया है। जारी की गई सूची में हाकम खान को एडीएम फलोदी, गुंजन सोनी को एडीएम श्री गंगानगर रामअवतार शर्मा को एडीएम भरतपुर और राकेश कुमार शर्मा को सचिव खेल विभाग लगाया गया है। इसी तरह गोपाल सिंह को जिला रसद अधिकारी द्वितीय जयपुर लगाया गया है जबकि प्रियंका जोधावत को रसद अधिकारी उदयपुर लगाया है।

संलग्न-तबादला सूची
(Edited vo pkg)
Body:संलग्न-तबादला सूची
(Edited vo pkg)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.