जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए ऑनलाइन शॉपिंग में लकी ड्रॉ निकलने का झांसा देकर 20 लाख रुपए की ठगी करने वाली एक शातिर महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के सरगना नवीन राणा ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट क्लब फैक्ट्री का मैनेजर बनकर पीड़ित पवन जैन को लकी ड्रॉ के जरिए लग्जरी कार निकलने का झांसा देकर चार अलग-अलग बैंक खातों में रजिस्ट्रेशन और जीएसटी के नाम पर करीब 20 लाख रुपए जमा करवा लिए.
रुपए जमा करवाने के बाद भी पीड़ित को जब कार नहीं मिली तब उसने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया. पुलिस ने तकनीक के आधार पर शातिर ठगों का पता लगाया और फिर नोएडा स्थित आरोपियों के कॉल सेंटर पर दबिश देकर गैंग के सरगना नवीन राणा और उसकी महिला दोस्त गीतिका को गिरफ्तार कर लिया.आरोपियों ने बकायदा एक फर्जी कॉल सेंटर बनाकर देश में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है. गैंग में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं जो फिलहाल फरार चल रहे हैं और उनकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. वहीं गिरफ्त में आए दोनों शातिर ठगों से पुलिस पूछताछ में जुटी है और पूछताछ में कई मामलों पर से पर्दा उठने की संभावना है.