जयपुर. राजधानी के चौमू थाना इलाके में मंगलवार को ट्रेलर पलटने से दो लोगों की मौत हो (2 dead after Trailer overturned in Jaipur) गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो क्रेन की सहायता से ट्रेलर को हटाया और उसके नीचे दबे दोनों राहगीरों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
चौमू थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि रामपुरा पुलिया के नजदीक से गुजरने के दौरान ट्रेलर चालक संतुलन खो बैठा और पुलिया के पास सर्विस लेन पर पलट गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे दो राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ट्रेलर के नीचे फंसे दोनों राहगीरों को निकालने की कोशिश की. इसके बाद में दो क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाया गया.
पढ़ें. Jalore Jeep Accident: सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलटी, 11 घायल
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर के नीचे दबे दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित (Road Accident in Jaipur) कर दिया. मृतकों की शिनाख्त रामपुरा निवासी रामकिशोर और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. हादसे के बाद फरार हुए ट्रेलर चालक की पुलिस तलाश कर रही है.