कोटपूतली (जयपुर). मोरीजावाला धर्मशाला में क्वॉरेंटाइन किए गए 19 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, इनमें 2 बच्चे, 5 महिलाएं और 12 पुरुष हैं. इन लोगों को लगातार दूसरे कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दी गई है. अब अगले 14 दिनों तक इन लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
इस मौके पर मोटर गैराज राज्यमंत्री और कोटपूतली विधायक राजेंद्र सिंह यादव ने अपने हाथों से इन लोगों को रिलीजिंग लेटर सौंपे. बीडीएम अस्पताल के पीएमओ डॉ. के एल मीना और उनकी टीम की मौजूदगी में ये रिलीजिंग लेटर तैयार किए गए हैं. इन्हे सौंपते समय खुद राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने सबको एहतियात बरतने की अपील की है.
यह भी पढ़ें- सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, कहा- शुरू की जाए बंद पड़ी RDPL...दवा निर्माण के सभी संसाधन मौजूद
बतादें कि इन 19 लोगों को 15 अप्रैल को BDM अस्पताल लाया गया था. कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने पर इन्हे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था. इनकी दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इसीलिए इन्हे यहां से छुट्टी दी गई है. राज्यमंत्री ने कहा कि ये खबर हमारे पूरे इलाके के लिए बड़ी राहत है. इस दौरान यादव ने मीडिया, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों को भी धन्यवाद दिया. ये सभी लोग कोटपूतली तहसील के कुजोता गांव के हैं.
दरअसल, इस गांव का एक युवक 7 अप्रैल को हरियाणा के सोहना से लौटा था. उसकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह पॉजिटिव आया है. इसके बाद उसके घरवालों और संपर्क में आए बाकी लोगों के टेस्ट भी करवाए गए. इन्हीं लोगों को छुट्टी मिलने पर बीजेपी नेता मुकेश गोयल ने भी इनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- सैंपल कलेक्शन से जुड़ी खबरें भ्रामक, रामगंज में हो रहा सैंपलिंग का काम: डॉ. रघु शर्मा
कोटपूतली के लिए बड़ी खुशखबरी ये भी है कि जिस युवक के पॉजिटिव होने के बाद ये सब लोग क्वॉरेंटाइन किए गए, उसका दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आया है. ये युवक फिलहाल निम्स अस्पताल में भर्ती है और अगले टेस्ट में भी नेगेटिव आने पर इसे अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.