ETV Bharat / state

11 आरएएस जल्द बनेंगे आईएएस, 27 मई को दिल्ली यूपीएससी की बैठक में होगा फाइनल - जयपुर

राजस्थान को जल्दी 11 नए आईएएस मिलने वाले हैं. आरएएस से आईएएस पदोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. इसमें 11 आरएएस का प्रमोशन आईएएस सेवा में होगा. इसका फैसला 27 मई को दिल्ली के यूपीएससी चयन समिति की अहम बैठक में होगा.

11 आरएएस जल्द बनेंगे आईएएस
author img

By

Published : May 25, 2019, 3:04 PM IST

जयपुर. स्टेट सिविल सेवा से 2019 में आईएएस में प्रमोशन के 11 रिक्त पदों को लेकर 27 मई को दिल्ली में चयन समिति की अहम बैठक होगी. कार्मिक विभाग ने इस बैठक के लिए नियम को बिना रद्द किए पुराने नियम के आधार पर 11 रिक्त पदों के लिए चयन समिति के सामने प्रस्ताव भेजा. 27 मई को यूपीएससी दिल्ली के चयन समिति की बैठक में इस पर विचार होगा.

11 आरएएस जल्द बनेंगे आईएएस

इस बैठक में इनके नाम पर होगा फैसला -
1989 बैच से चित्रा गुप्ता, अतर सिंह नेहरा, घनेन्द्रभान चतुर्वेदी के नाम है.
1991 बैच से परमेश्वर लाल, महावीर प्रसाद वर्मा, विश्राम मीणा, कन्हैया लाल स्वामी, महेंद्र कुमार पारख, ह्रदयेश शर्मा, लक्ष्मण कुड़ी, डीपी गुप्ता, नलिनी कठोलिया का नाम है.
1992 बैच में ओपी बुनकर का नाम है.

इन सभी आरएएस का नाम चयन समिति की बैठक के लिए राज्य सरकार और कार्मिक विभाग पूरी तरह प्रक्रिया सही तरीके से होने के लिए प्रयासरत है. सरकार कार्मिक विभाग इस बात को लेकर भी ज्यादा गंभीर है कि कोई भी ऐसी तकनीकी कमी ना रह जाए जिसको लेकर यूपीएससी की चयन समिति में किसी तरह की कोई अड़चन पैदा हो.

यही वजह इस को लेकर मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में पिछले दिनों लगातार बैठकों का दौर चला था. जिसमें से किस-किस अधिकारी को पदोन्नति के दायरे में आ रहे हैं. इससे आईएएस के लिए पदोन्नत किया जा सकता है. उन सब बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करके 11 आरएएस अधिकारियों के नाम तैयार किए गए थे.

11 आरएएस के आईएएस में पदोन्नत होने के बाद राजस्थान में आईएएस के खाली पदों में कुछ कमी आएगी. प्रदेश में कुल आईएएस अफसरों का केडर 350 है इनमें से वर्तमान में 249 आईएएस राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं , जबकि करीब 99 आईएएस अफसरों की कमी चल रही है.

जयपुर. स्टेट सिविल सेवा से 2019 में आईएएस में प्रमोशन के 11 रिक्त पदों को लेकर 27 मई को दिल्ली में चयन समिति की अहम बैठक होगी. कार्मिक विभाग ने इस बैठक के लिए नियम को बिना रद्द किए पुराने नियम के आधार पर 11 रिक्त पदों के लिए चयन समिति के सामने प्रस्ताव भेजा. 27 मई को यूपीएससी दिल्ली के चयन समिति की बैठक में इस पर विचार होगा.

11 आरएएस जल्द बनेंगे आईएएस

इस बैठक में इनके नाम पर होगा फैसला -
1989 बैच से चित्रा गुप्ता, अतर सिंह नेहरा, घनेन्द्रभान चतुर्वेदी के नाम है.
1991 बैच से परमेश्वर लाल, महावीर प्रसाद वर्मा, विश्राम मीणा, कन्हैया लाल स्वामी, महेंद्र कुमार पारख, ह्रदयेश शर्मा, लक्ष्मण कुड़ी, डीपी गुप्ता, नलिनी कठोलिया का नाम है.
1992 बैच में ओपी बुनकर का नाम है.

इन सभी आरएएस का नाम चयन समिति की बैठक के लिए राज्य सरकार और कार्मिक विभाग पूरी तरह प्रक्रिया सही तरीके से होने के लिए प्रयासरत है. सरकार कार्मिक विभाग इस बात को लेकर भी ज्यादा गंभीर है कि कोई भी ऐसी तकनीकी कमी ना रह जाए जिसको लेकर यूपीएससी की चयन समिति में किसी तरह की कोई अड़चन पैदा हो.

यही वजह इस को लेकर मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में पिछले दिनों लगातार बैठकों का दौर चला था. जिसमें से किस-किस अधिकारी को पदोन्नति के दायरे में आ रहे हैं. इससे आईएएस के लिए पदोन्नत किया जा सकता है. उन सब बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करके 11 आरएएस अधिकारियों के नाम तैयार किए गए थे.

11 आरएएस के आईएएस में पदोन्नत होने के बाद राजस्थान में आईएएस के खाली पदों में कुछ कमी आएगी. प्रदेश में कुल आईएएस अफसरों का केडर 350 है इनमें से वर्तमान में 249 आईएएस राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे हैं , जबकि करीब 99 आईएएस अफसरों की कमी चल रही है.

Intro:
जयपुर -

11 आरएएस जल्द बनेंगे आईएएस , 27 मई को दिल्ली यूपीएससी की बैठक में होगा चयन

एंकर:- राजस्थान को जल्दी 11 नए आईएएस मिलने वाले हैं , आरएएस से आईएएस पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरी होगी , इसमें 11 आर ए एस का प्रमोशन आईएएस सेवा में होगा जिसके फैसला 27 मई को दिल्ली के यूपीएससी चयन समिति की हम बैठक में होगा , 2019 वर्ष में स्टेट सिविल सेवा से आईएएस में प्रमोशन के 11 रिक्त पदों को लेकर 27 मई को दिल्ली में चयन समिति की अहम बैठक होगी कार्मिक विभाग ने इस बैठक के लिए नियम को बिना रद्द किए पुराने नियम के आधार पर 11 रिक्त पदों के लिए चयन समिति के सामने प्रस्ताव भेजा , जिस पर विचार के लिए 27 मई को यूपीएससी दिल्ली के चयन समिति की बैठक में तय की गई है ,
इस बैठक इनके नाम पर होगा फैसला -
1989 बैच से चित्रा गुप्ता , अतर सिंह नेहरा , घनेन्द्रभान चतुर्वेदी के नाम है
1991 बैच से परमेश्वर लाल , महावीर प्रसाद वर्मा , विश्राम मीणा , कन्हैया लाल स्वामी , महेंद्र कुमार पारख ,ह्रदयेश शर्मा , लक्ष्मण कुड़ी , डीपी गुप्ता , नलिनी कठोलिया का नाम है
वहीं 1992 बैच में ओपी बुनकर का नाम है
इन सभी आरएएस का नाम चयन समिति की बैठक केलिए राज्य सरकार और कार्मिक विभाग पूरी तरह प्रक्रिया सही तरीके से होने के लिए प्रयासरत है , सरकार कार्मिक विभाग इस बात को लेकर भी ज्यादा गंभीर है कि कोई भी ऐसी तकनीकी कमी ना रह जाए इसको लेकर यूपीएससी की चयन समिति में किसी तरह की कोई अड़चन पैदा हो , यही वजह इस को लेकर मुख्य सचिव डी बी गुप्ता की अध्यक्षता में पिछले दिनों लगातार बैठकों का दौर चला था , जिसमे में किस-किस अधिकारी को पदोन्नति के दायरे में आ रहे हैं इससे आईएएस के लिए पदोन्नत किया जा सकता है उन सब बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करके 11 आरएएस अधिकारियों के नाम तैयार किए गए थे , 11 आरएएस के आईएएस में पदोन्नत होने के बाद राजस्थान में आईएएस के खाली पदों में कुछ कमी आएगी । प्रदेश में कुल आईएएस अफसरों का केडर 350 है इनमे से वर्तमान में 249 आईएएस राज्य में अपनी सेवाय दे रहे है , जबकि करीब 99 आईएएस अफसरों की कमी चल रही है ,


Body:vo


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.