ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ः परिसीमन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

जिले की पक्का सहारना ग्राम पंचायत में परिसीमन की गड़बड़ी को सही करवाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं, पूरे मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे और परिसीमन की गड़बड़ी को सही करवाया जाएगा.

ग्रामीणों का प्रदर्शन, Villagers demonstration
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 8:17 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की पक्का सहारना ग्राम पंचायत में परिसीमन की गड़बड़ी को सही करवाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी.

परिसीमन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पक्का सहारना के चक्र 29 एमएमके, 33 एमएमके, 30 एमएमके,1 यूटीएस जो कि ग्राम पंचायत पक्का सहराना के चक और ढाणियां है. जिसको पक्का सहारना पंचायत से निकालकर बनवाला पंचायत में जोड़ा जा रहा है.

पढ़ेंः RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं

बता दें कि बनवाला गांव पक्का सहारना की पंचायत में पड़ता है और पक्का सहारना के चकों की बनवाला से दूरी करीब 15 किलोमीटर है. ऐसे में इन चकों के निवासियों को बनवाला जाने के लिए पक्का सहारना से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान ग्राम पंचायत पक्का सहारना के चकों और ढाणियों के निवासियों ने आरोप लगाया कि उनके साथ राजनीति द्वेषता की वजह से यह अन्याय किया जा रहा है.

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि इस अन्याय को हम बिलकुल नहीं सहेंगे और पक्का सहारना ग्राम पंचायत को छोड़कर नई पंचायत बनवाला बनाने का निर्णय लिया गया तो समस्त चकों और ढाणियों के हजारों ग्रामीण जल्द ही संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन का बिगुल फूंकेगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. प्रदर्शन के बाद किसानों ने जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को एक ज्ञापन सौंपा. जहां जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जो समस्याएं है उसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और जल्द ही परिसीमन में हुई गड़बड़ी को सही करवाया जाएगा.

हनुमानगढ़. जिले की पक्का सहारना ग्राम पंचायत में परिसीमन की गड़बड़ी को सही करवाने की मांग लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी.

परिसीमन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पक्का सहारना के चक्र 29 एमएमके, 33 एमएमके, 30 एमएमके,1 यूटीएस जो कि ग्राम पंचायत पक्का सहराना के चक और ढाणियां है. जिसको पक्का सहारना पंचायत से निकालकर बनवाला पंचायत में जोड़ा जा रहा है.

पढ़ेंः RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं

बता दें कि बनवाला गांव पक्का सहारना की पंचायत में पड़ता है और पक्का सहारना के चकों की बनवाला से दूरी करीब 15 किलोमीटर है. ऐसे में इन चकों के निवासियों को बनवाला जाने के लिए पक्का सहारना से होकर गुजरना पड़ता है. इस दौरान ग्राम पंचायत पक्का सहारना के चकों और ढाणियों के निवासियों ने आरोप लगाया कि उनके साथ राजनीति द्वेषता की वजह से यह अन्याय किया जा रहा है.

वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि इस अन्याय को हम बिलकुल नहीं सहेंगे और पक्का सहारना ग्राम पंचायत को छोड़कर नई पंचायत बनवाला बनाने का निर्णय लिया गया तो समस्त चकों और ढाणियों के हजारों ग्रामीण जल्द ही संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन का बिगुल फूंकेगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. प्रदर्शन के बाद किसानों ने जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को एक ज्ञापन सौंपा. जहां जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जो समस्याएं है उसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे और जल्द ही परिसीमन में हुई गड़बड़ी को सही करवाया जाएगा.

Intro:हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत पक्का सहारना में परिसीमन की गड़बड़ी को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर पक्का सहारना व दूसरे अन्य गांवों के लोगों ने जिला कलेक्टर पहुंचकर प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी दीBody:ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पक्कासहारना के चक्र 29 एमएमके, 33 एम एम के, 30 एमएमके,1 यूटीएस जो कि ग्राम पंचायत पक्कासहराना के चक व ढाणियां है जिसको पंचायत पक्का सहारना से निकालकर बनवाला के साथ जोड़कर बनवाला पंचायत बनाई जा रही है जोकि बनवाला गांव पक्कासहारना की पंचायत में पड़ता है,और पक्का सहारना के चको की बनवाला से दूरी करीब 15 किलोमीटर है और उक्त चकों के निवासियों को बनवाला जाने के लिए पक्कासहारना से होकर गुजरना पड़ता है, ग्राम पंचायत पक्कासहारना के चको एवं ढाणियों के निवासी के साथ राजनीति वश अन्याय हो रहा है । जो कि न्यायोचित नहीं है, इस अन्याय को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि पक्कासहारना ग्राम पंचायत के लोगों को बनवाला में सम्मिलित किए जाने के कारण भारी आक्रोश है। यदि पक्कासहारना ग्राम पंचायत को छोड़कर नई पंचायत बनवाला बनाने का निर्णय लिया गया तो समस्त चको ओर ढाणियों के हजारों हजार ग्रामीण जल्द ही संघर्ष समिति का गठन कर आंदोलन का बिगुल फूंकेगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बाईट राधेश्याम गोदारा, किसान नेताConclusion:प्रदर्शन के बाद किसानों ने जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन को एक ज्ञापन सौंपा उसके बाद जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जो समस्याएं किसानों के सामने काफी गंभीर है इसके लिए भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे और जल्द ही जो परिसीमन में गड़बड़ी हुई है उसको सही करवाएंगे इसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.