हनुमानगढ़. नशा करने व प्रेम विवाह से रोकने पर गुस्साए बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर मां को नहर में धक्का दे दिया. इससे मां की मौत हो गई. इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मृतका के पति की ओर से 4 जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल आरोपी बेटे व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया (Son and his friend arrested for killing mother) है.
पुलिस के अनुसार गत 4 जुलाई को सुरेशिया निवासी राजसिंह ने जंक्शन पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि ट्रक चालक है और इसके चलते अमूमन कई दिनों तक लम्बे सफर पर रहता था. वह 13 जून को अपना ट्रक लेकर घर से रवाना हुआ. 15 जून को दूरभाष पर उसने पत्नी जसविन्द्र कौर से सम्पर्क करना चाहा, परंतु सम्पर्क नहीं हुआ. इसके बाद उसने अपनी बेटी से बात की, तो पता चला कि उसकी मां बेटे से झगड़ा होने के चलते घर से निकल गई. इस पर 2 जुलाई को पीड़ित की ओर से जंक्शन थाना में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. जिसकी जांच एएसआई भूपसिंह को सौंपी गई.
पढ़ें: PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने की मां की गोली मारकर हत्या, 2 दिन तक शव के साथ रहा
सूरतगढ सिटी थाना से 17 जून को सादुल ब्रांच नहर से अज्ञात लाश के बहकर आने की सूचना जंक्शन पुलिस को मिली. शव के बुरी तरह सड़ जाने के कारण तीन दिन बाद सूरतगढ़ पुलिस की ओर से शव का अंतिम संस्कार करवा कपड़े शिनाख्त के लिए मालखाना में रखवाए गए थे. जंक्शन पुलिस की ओर से शिनाख्त करवाए जाने पर राजसिंह ने वे कपड़े अपनी पत्नी के होने की बात स्वीकार की. इसके साथ ही उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का शक भी अपने पुत्र सोनू पर जताया.
पढ़ें: इंजीनियर बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा, CCTV में कैद हुई वारदात
पुलिस को राजसिंह ने बताया कि उसका पुत्र नशा करने का आदी था. उसकी मां उसे नशा करने के लिए मना करती थी. वहीं सोनू किसी अन्य जाति की लड़की से विवाह करना चाहता था, लेकिन मां के इनकार के कारण वह उससे रंजिश रखने लगा. पुलिस ने जांच के दौरान जब आरोपी पुत्र व उसके साथी बादल सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने मोटरसाइकिल पर बिठाकर जबरदस्ती सादुल ब्रांच में अपनी मां को गिराने की बात स्वीकार की. इस पर दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया. पुलिस पूछताछ में बताया गया कि सोनू किसी अन्य जाति की लड़की से शादी करना चाहता था. जिस पर उसकी मां राजी नहीं थी. वहीं नशे की लत के कारण सोनू की मां से आए दिन लड़ाई होती थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.