हनुमानगढ़. बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी कर सेना और रेलवे में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के शातिर ठग अजय सिंह राठौड़ को छोड़ने के मामले में नोहर पुलिस थाने के एसआई लालचंद सारण को सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के अनुसार भादरा थानाप्रभारी पर गाज गिरने की संभावना है.
क्या है मामला
हिसार हरियाणा निवासी संदीप कुमार ने नोहर थाने में आरोपी अजय सिंह राठौड़ के खिलाफ साढ़े सात लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया था. जिस पर नोहर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर बिना उचित जांच और कार्रवाई के छोड़ दिया था.
ठगी की रकम मांगने पर परिचित होने के नाते जमीन बेचकर रुपए लौटाने का आश्वासन देता था. ऐसा ही इसने नोहर पुलिस की ओर से पकड़े जाने पर पुलिस और ठगी के शिकार युवक को झूठा आश्वासन दिया था, जिस पर नोहर पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए आरोपी को छोड़ दिया था और मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जयपुर सिंधी कैम्प पुलिस ने ठगी के आरोपी को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- तीन संतानों का त्याग करके प्रेमी के संग महिला ने जाने की जताई इच्छा
आरोपी के खिलाफ हनुमानगढ़ जिले में 5 ठगी के केस दर्ज है और अजय सिंह अनेकों बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों रुपए ठग चुका हैं. आरोपी बेरोजगार युवाओं को अपनी जान पहचान के आधार पर आर्मी में नौकरी लगवाने का झांसा देता था. अलग-अलग किश्तों में नकद या बैंक अकाउंट में लाखों रुपए वसूलता था. जिसके बाद नियुक्ति पत्र मेडीकल के लिए, कॉल लेटर आदि मोबाइल पर भेजता था. मेडिकल या नौकरी जॉवइन करने जाने पर नियुक्ति पत्र के फर्जी होने का पता चलता था.