हनुमानगढ़. शहर में स्थित बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार को स्कूटी चालक पेट्रोल भरवाने आया. जैसे ही पेट्रोल भरवाकर चालक ने स्कूटी स्टार्ट की तो उसमें से आग भभक उठी.
अचानक से स्कूटी में आग लगने के बाद आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई, तो वहीं स्कूटी चालक सूझबूझ और तत्परता से अपनी स्कूटी छोड़कर बच निकला. वहीं अन्य लोग भी अपने-अपने वाहन लेकर वहां से भाग खड़े हुए.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि, इस हादसे में स्कूटी जलकर राख हो गई. लेकिन गनीमत ये रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि, पेट्रोल पंप के पास ही आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन सबकी सूझबूझ से हादसा टल गया.
पढ़ें- उदयपुर: मार्बल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान होने का अंदेशा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, ये हादसा किन कारणों से हुआ. इसकी जांच की जा रही हैं. पिछले 2 माह में अगर छोटे-छोटे हादसों को छोड़ दें, तो दर्जन भर आगजनी के बड़े हादसे हो चुके हैं. जिसमें लाखों का नुकसान भी हो चुका है.