हनुमानगढ़. किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस और बसपा पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और भाजपा पार्टी पर हमले का आरोप लगाते हुए हमले को भाजपा की बौखलाहट करार दिया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि हमले के विरोध में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित किसानों ने दिल्ली और यूपी के चिल्ला बॉर्डर को जाम कर दिया. किसान आरोपियों की गिरफ्तारी और राकेश टिकैत को सुरक्षा की मांग की.
पढ़ें- राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता
हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर किसान मान गए. हालांकि किसानों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं होती है तो वे नोएडा से लगे दिल्ली के सभी बॉर्डर को जाम कर देंगे.